नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें संस्करण (14th edition of Indian Premier League (IPL)) में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (South African fast bowler Kagiso Rabada) और एनरिक नोर्त्जे (Enrique Nortje) मुंबई पहुंच गए हैं।
रबाडा और नार्जे एक सप्ताह के लिए संगरोध में रहेंगे। दोनों खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं। हालांकि आईपीएल के लिए दोनों ने ही पाकिस्तान के खिलाफ जारी एकदिवसीय श्रृंखला को बीच में ही छोड़ दिया है।
बता दें कि पाकिस्तान की टीम इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है जहां दोनों के बीच तीन मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं और सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेलने वाली हैं।
नोर्त्जे और रबाडा दोनों ने ही शुरू के दोनों मुकाबले खेले थे और शानदार गेंदबाजी भी की थी लेकिन अब आखिरी मुकाबले में वह टीम के साथ नहीं रहेंगे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10 अप्रैल 2021 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2021 सीज़न के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved