img-fluid

बिग बॉस 18 में R2H वाले ज्यान सैफी की एंट्री पक्की

August 24, 2024

मुंबई। सलमान खान (salman khan) होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में खिलाड़ियों के नामों को लेकर कयासबाजी जारी है। अभी तक कई सेलेब्रिटीज के नामों पर दावा किया जा चुका है, लेकिन अब एक ऐसे यूट्यूबर का नाम सामने आया है, जिसका शो में होना इस बात की गारंटी हो जाएगा कि यूथ शो जरूर देखेगा। लेकिन इसमें कई पेंच भी हैं। हम बात कर रहे हैं टीनेजर्स के बीच काफी लोकप्रिय यूट्यूब चैनल ‘राउंड टू हेल’ के बारे में। इस चैनल का कॉन्टेंट गालियों से लबरेज होता है, लेकिन फिर भी इसकी फॉलोइंग काफी ज्यादा है।

बिग बॉस 18 में आएंगे R2H के ज्यान
बिग बॉस से जुड़ी खबरें जारी करने वाले एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया गया था कि R2H के लीड एक्टर ज्यान सैफी इस सीजन में शो का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि इस खबर को लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं आई थी, लेकिन अब पिछले सीजन के के विनर रहे कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने अपने लाइव वीडियो में कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद BB18 में ज्यान का होना कन्फर्म माना जा रहा है।



मुनव्वर फारुकी ने फैंस को दिया हिंट?
दरअसल मुनव्वर फारुकी एक लाइव व्लॉग कर रहे थे जिसमें उनसे कुछ लोगों ने ज्यान के बिग बॉस 18 में आने को लेकर सवाल पूछ लिया। इस पर मुनव्वर फारुकी ने कहा कि उन्हें उनसे बात करनी है। मुनव्वर फारुकी का यह कहना कि वह ज्यान से बात कर रहे हैं, फैंस का एक्साइटमेंट लेवल डबल कर गया है। क्योंकि अब तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक ज्यान से बातचीत लगातार चल रही है, हालांकि इस मामले में अभी तक उन्होंने कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया है।

बिग बॉस को बदलने पड़ेंगे अपने नियम
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 में ज्यान सैफी का आना आसान नहीं होगा। क्योंकि सही मायने में उनके फैंस उन्हें उनके कॉन्टेंट को लेकर ही पसंद करते हैं। ज्यान अगर बिग बॉस 18 में आते हैं तो वो अपने दर्शकों को अपने नैचुरल अंदाज में कैसे दिख पाएंगे यह बड़ा सवाल है। क्योंकि बिग बॉस 18 के अंदर पिछले कुछ वक्त से गालियों को लेकर नियम सख्त होते जा रहे हैं। शो के शुरुआती सीजन्स में इस बारे में कोई खास सख्ती नहीं थी। लेकिन क्या ज्यान के लिए बिग बॉस अपने नियम बदलेंगे? यह तो वक्त ही बताएगा।

Share:

बदलापुर कांड: पुणे में धरने पर बैठे शरद पवार, काली पट्टी बांधकर कर रहे विरोध

Sat Aug 24 , 2024
मुंबई। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस और शिवसेना ने बदलापुर के स्कूल में बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसे लेकर महा विकास अघाड़ी ने आज महाराष्ट्र बंद बुलाया था। हालांकि, बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। इसके बाद एमवीए दलों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved