नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central government) ने सीनियर वकील आर वेंकटरमणि (Senior Advocate R Venkataramani) को भारत (India) का नया अटॉर्नी जनरल नियुक्त (new attorney general appointed) किया है। उनकी यह नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है। वर्तमान में भारत के अटर्नी जनरल केके वेणुगोपाल हैं, लेकिन वो पद से हटने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। 30 सितंबर को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है। जिसके बाद सरकार ने अब नए अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति की है।
आर वेंकटरमणि की नियुक्ति से पहले से सरकार ने देश के जाने-माने सीनियर वकली मुकुल रोहतगी को यह प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने अटॉर्नी जनरल बनने से इनकार कर दिया था। हालांकि, इसके पीछे उन्होंने कोई विशेष कारण नहीं बताया था।
भारत के वर्तमान अटर्नी जनरल के के वेणुगोपाल हैं। औपचारिक रूप से 30 जून 2017 से अपना पद ग्रहण किया था और उनका कार्यकाल 3 साल का था। बीच में उनके कार्यकाल को फिर से आगे बढ़ा दिया गया था। मुकुल रोहतगी पहले भी मोदी सरकार में देश के अटॉर्नी जनरल की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
कौन होता है अटॉर्नी जनरल?
भारत सरकार में अटॉर्नी जनरल का पद काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। अटॉर्नी जनरल ही भारत सरकार का मुख्य कानून सलाहकार की भूमिका निभाता है और सभी कानूनी मामलों पर केंद्र सरकार को सलाह भी देता है। अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति भारत सरकार की सलाह पर राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved