img-fluid

आर प्रगनानंद ने रचा इतिहास, शतरंज विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाले बने दूसरे भारतीय खिलाड़ी

August 22, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । भारतीय (Indian) ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद (R Praggnanandhaa) ने सोमवार को इतिहास (history) रचते हुए फिडे शतरंज (Chess) विश्व कप (World Cup) टूर्नामेंट के फाइनल (final) में जगह बनाई। सेमीफाइनल में प्रगनानंद ने विश्व नंबर तीन खिलाड़ी (player) फाबियानो कारूआना को टाईब्रेकर में 3.5-2.5 से पराजित किया। शतरंज विश्व कप के फाइनल में प्रगनानंद का सामना विश्व नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से होगा। प्रगनानंद विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय हैं।

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद ने सोमवार को इतिहास रचते हुए फिडे शतरंज विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में प्रगनानंद ने विश्व नंबर तीन खिलाड़ी फाबियानो कारूआना को टाईब्रेकर में 3.5-2.5 से पराजित किया। शतरंज विश्व कप के फाइनल में प्रगनानंद का सामना विश्व नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से होगा।


प्रगानानंद ने रचा इतिहास
प्रगनानंद विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय हैं। इस जीत के साथ ही प्रगनानंद ने 2024 कैंडिडेट्स में जगह पक्की कर ली। बाबी फिशर और मैग्नस कार्लसन के बाद कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाले प्रगनानंद तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। भारत की तरफ से अभी तक पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ही कैंडिडेट्स प्रतियोगिता में खेले हैं।

जबरदस्त रहा है टूर्नामेंट में प्रदर्शन
दो मैचों की क्लासिकल सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त होने के बाद भारतीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने बेहद रोमांचक टाईब्रेकर में बुद्धिमत्ता की लड़ाई में अमेरिकी ग्रैंडमास्टर कारूआना को पछाड़ दिया। विश्व कप के दौरान ही 18 वर्ष के होने वाले प्रगनानंद ने सेमीफाइनल से पहले दूसरे वरीय हिकारू नाकामूरा को पछाड़ा था।

बीते तीन दिन में प्रगनानंद और कारूआना ने चार बाजियां ड्रा खेली थीं। चार भारतीय पहुंचे थे क्वार्टर फाइनल में : इस वर्ष पहली बार चार भारतीय खिलाडि़यों ने विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। प्रगनानंद के अलावा अर्जुन एरिगैसी, डी गुकेश और विदित गुजराती ने अंतिम आठ में जगह बनाई थी।

Share:

केस्टॉक एडवाइजरी: वित्त शिक्षा में नये मानक स्थापित करने वाले प्रेरणास्त्रोत

Tue Aug 22 , 2023
नई दिल्ली। कुरुक्षेत्र,हरियाणा (Haryana) के जीवंत हृदय में स्थित, एक शिक्षात्मक शक्ति ने धीरे-धीरे वित्त परिदृश्य को बदल दिया है। केस्टॉक एडवाइजरी (Advisory), एक श्रद्धेय नाम जिसकी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठा के साथ चार वर्षों की उत्कृष्टता की विरासत है, प्रायोगिक ज्ञान के मार्गदर्शक प्रकाश के रूप में उभरी है, जिससे व्यक्तियों को वित्तीय बाजारों को कैसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved