img-fluid

बेटे की ओलिंपिक ट्रेनिंग के लिए दुबई पहुंचे R Madhvan, पत्नी

December 21, 2021

मुंबई। जहां इंडस्ट्री के कई स्टार किड्स बॉलीवुड में एक्टिंग की दुनिया के जगह बनाने के लिए तैयार हो रहे हैं वहीं टैलेंटेड एक्टर आर माधवन के बेटे वेदांत छोटी सी उम्र में नेशनल स्विमिंग चैंपियन बन चुके हैं और अब उनकी उड़ान इससे कहीं ज्यादा करने की है। जिसके उनके माता पिता बखूबी साथ दे रहे हैं। अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए आर माधवन (R Madhvan) दुबई (Dubai) शिफ्ट होंगे।


रिर्पोट की मानें तो आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन (Vedant Madhvan) आने वाले 2026 ओलंपिक (Olympic) में हिस्सा लेने की तैयारी में जुटे हैं लेकिन महामारी के चलते भारत में बड़े स्तर के स्विमिंग पूल्स को बंद कर रखा है, इसलिए आर माधवन (R Madhvan) दुबई (Dubai) में कई बड़े पूल्स होने की वजह से वेदांत की प्रैक्टिस वहां कराएंगे। खबरों के मुताबिक आर माधवन और उनकी वाइफ सरिता नहीं चाहते कि कोई भी अड़चन उनके बेटे के सपनो के बीच आए इसीलिए उन्होंने ये फैसला लिया है।

साथ ही आर माधवन ने ये भी कहा की उनके बेटे को एक्टिंग में कोई रुचि नहीं है, न ही भविष्य में ऐसी कोई योजना है। उनकी पत्नी सरिता (Sarita) और वो चाहते हैं कि उनके बेटे जिस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, वो उनके साथ खड़े है। फिलहाल उनके बेटे का फोकस आने वाले ओलंपिक की ओर है। उम्मीद है कि वेदांत न सिर्फ आर माधवन का बल्कि भारत का नाम भी रोशन करेंगे।


बता दे कि वेदांत माधवन एक बेहतरीन स्विमर हैं। वेदांत ने स्वमिंग में 7 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। हाल ही में वेदांत ने 47वें जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप (Junior National Aquatic Championships) में 7 मेडल जीते थे। ये चैंपियनशिप बेंगलुरु (Bangalore) में हुई थी। वेदांत ने इस चैंपियनशिप में चार सिल्वर मेडल और तीन ब्रोन्ज मेडल जीते थे। उनकी इस उपलब्धि पर राज्यसभा के मेंबर अभिषेक मनु सिंघवी (Rajya Sabha member Abhishek Manu Singhvi) ने भी सोशल मीडिया पर वेदांत की जीत पर खुशी जाहिर की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि ‘गुड जॉब वेदां’। हमें आप पर और आपके पालन पोषण पर गर्व है। इसके अलावा बॉलीवुड सेलेब्स ने भी आर माधवन के बेटे को बधाई दी थीं।

आर माधवन (R Madhvan) ने हाल ही अपने बेटे के 16वें जन्मदिन पर खास पोस्ट शेयर किया था जो फैंस को काफी पसंद आया उन्होंने लिखा था ‘ मैं जिन चीजों में अच्छा हूं उस चीज में मुझे पीछे छोड़ने के लिए धन्यवाद। मेरा सीना गर्व से चौड़ा करने के लिए भी धन्यवाद मैं तुमसे बहुत कुछ सिखूंगा। 16वां जन्मदिन मुबारक हो। मैं उम्मीद करता हूं तुम बेहतर इंसान बनोगे. मैं एक सौभाग्यशाली पिता हूं।

Share:

मप्रः स्व-रोजगर योजनाओं का लक्ष्य समय-सीमा में पूरा करें बैंकर्स : शिवराज

Tue Dec 21 , 2021
– मुख्यमंत्री ने की बैंकर्स समिति की बैठक, कहा-सामाजिक दायित्व भी निभाएँ निजी बैंक भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि बैंकर्स (Bankers) स्व-रोजगार योजनाओं (Self-Employment Schemes) का लक्ष्य समय-सीमा में पूरा करें। भारत सरकार की स्व-रोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन में जिम्मेदारी से कार्य करें। मुख्यमंत्री चौहान सोमवार को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved