img-fluid

आर माधवन ने बेटे वेदांत से कहा- आप बिना शर्ट के किसी के बेड…

January 29, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आर माधवन (R Madhavan) का नाम इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में लिया जाता है। फिल्म में निभाए उनके कई रोल दर्शकों के जहन में बसते हैं। आर माधवन (R Madhavan) एक बेहतरीन एक्टर हैं, लेकिन उनके बेटे वेदांत (Vedanta) फिल्मी दुनिया से काफी दूर हैं। फिल्मी दुनिया से दूर होने के बाद भी आर माधवन के बेटे वेदांत खबरों में रहते हैं। वो भारत के जानेमाने फ्रीस्टाइल तैराक हैं। उन्होंने स्विमिंग में कई मेडल जीते हैं। अब आ माधवन में एक इंटरव्यू में अपने बेटे को लेकर बात की।

बेटे वेदांत के बारे में क्या बोले आर माधवन
मिस मालिनी से खास बातचीत में आर माधवन ने बताया कि उन्हें अपने बेटे पर कितना गर्व है। उन्होंने बताया कि कैसे वो अपने बेटे को प्रसिद्धि के साथ आनेवाली जिम्मेदारियों और प्रिविलेज के बारे में बताते रहते हैं। आर माधवन ने कहा, ” बहुत गर्व महसूस होता है जब कोई आम आदमी आता है और कहता है कि आपका काम हमें पसंद है, लेकिन हमें आपके बेटे की वजह से आप पर गर्व है।” इसके बाद आर माधवन ने कहा कि लेकिन मुझे उसे (वेदांत) बताना होता है कि दुर्भाग्य से या सौभाग्य से आपको जीवन विशेषाधिकार (प्रिविलेज) प्राप्त होने वाला है क्योंकि आप मेरे बेटे हैं।”



बेटे वेदांत को आर माधवन क्या देते हैं सलाह
आर माधवन ने कहा कि वो अपने बेटे को उनको मिलने वाले फेम को लेकर चेतावनी दे चुके हैं। उन्होंने अपने बेटे को बताया, “आप बिना शर्ट के किसी के बेड पर सोते नहीं दिख सकते हैं क्योंकि उस पोज में आपकी एक तस्वीर नेशनल न्यूज है। आप अपने बाकी दोस्तों की तरह ढीले-ढाले और केयरफ्री होने का जोखिम नहीं उठा सकते। आप पर पहचाने जाने और एक मॉडल बनने का बोझ है।”

आर माधवन के काम की बात करें तो वो कंगना रनौत के साथ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में नजर आ सकते हैं। बता दें, कंगना रनौत और आर माधवन तनु वेड्स मनु के पार्ट 1 और पार्ट 2 में साथ नजर आए थे। दर्शकों को ये फिल्म बहुत पसंद आई थी।

Share:

पुणे में चौंकाने वाला मामला, स्‍कूली छात्र ने लड़की से रेप और उसकी हत्या करने दोस्‍त की दी सुपारी

Wed Jan 29 , 2025
नई दिल्‍ली । पुणे (Pune) से एक बेहद हैरान करने वाला वाकया सामने आया है। यहां एक छात्र (Student) ने अपनी एक साथी स्टूडेंट के रेप और हत्या के लिए अपने दोस्त को सुपारी दे डाली। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उसने 100 रुपये की सुपारी देकर लड़की से रेप करके हत्या करने को कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved