मुंबई। अभिनेता आर माधवन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फिल्म संबंधी कार्यक्रमों को रद्द करने के फिल्म फेटरनिटी के फैसले का समर्थन किया है। यह फैसला आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान व एकजुटता के प्रतीक के रूप में लिया गया है।
आर माधवन ने इसको लेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की है। माधवन ने अपनी स्टोरी पर एक पोस्ट को री-शेयर करते हुए एक हाथ जोड़े वाला इमोजी शेयर किया है। मुंबई के एक फोटोग्राफर द्वारा शेयर की गई यह पोस्ट हमले के बाद बॉलीवुड में होने वाले प्रभाव के बारे में थी, जिसमें फिल्म से संबंधित कार्यक्रम आयोजित न करने का इंडस्ट्री का फैसला भी शामिल था।
जिस पोस्ट को माधवन ने साझा किया है, उस पोस्ट में लिखा था, “मौजूदा स्थिति को देखते हुए फिल्म के टीजर, ट्रेलर और लॉन्च इवेंट रद्द कर दिए गए हैं। इसके अलावा कई ब्रांड लॉन्च के साथ-साथ एक प्रमुख पुरस्कार समारोह भी रद्द कर दिया गया है। अन्य सभी उद्योगों की तरह हमारा फिल्म उद्योग भी इस कठिन समय के दौरान दुख, शोक और एकजुटता को साझा करता है।” आर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस पोस्ट को साझा करके निर्णय के प्रति अपना समर्थन दिखाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved