img-fluid

सेक्स लाइफ को स्पाइसी बनाने R Madhavan और Surveen Chawla बताएं ये नुस्खे

December 18, 2021

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस (bollywood actress) सुरवीन चावला (Surveen Chawla) हाल ही में अपने कास्टिंग काउच (casting couch) को लेकर किए खुलासे को लेकर सुर्खियों में छाई हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने इस कड़वे अनुभव पर बात की थी. वहीं अब उन्होंने स्टार आर माधवन (R Madhavan) के संग एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर आपको कान खड़े हो जाएंगे. उन्होंने बताया है कि सेक्स लाइफ(sex life) को मसालेदार बनाने में एक डिश का बड़ा हाथ है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सुरवीन चावला (Surveen Chawla) और आर माधवन (R Madhavan) ठहाके मारकर हंसते दिख रहे हैं. वह दोनों एक इंटरव्यू दे रहे हैं. इसी बीच इंटरव्यू लेने वाली महिला पूछती है कि कैसे आप अपनी सेक्स लाइफ (Sex Life) को स्पाइसी बनाते हैं. वह बात पूरी भी नहीं कर पाती और सुरवीन चावला (Surveen Chawla) कहती हैं- इमली की चटनी. यह कहकर वह जोर-जोर से हंसती हैं.


 

उनकी बात सुनकर आर माधवन (R Madhavan) भी ठहाके मारने लगते हैं. दोनों इतनी देर तक हंसते हैं कि आंखों से आंसू आ जाते हैं. इसके बाद आर माधवन (R Madhavan) कहते हैं कि इमली की चटनी से सेक्स लाइफ में स्पाइस आएगा या नहीं ये नहीं कह सकते लेकिन उसे चाटने में मजा तो आएगा. ये बात सुनकर एक फिर दोनों हंसने लगते हैं.
यहां कमेंट में लोग भी काफी हंसते हुए नजर आ रहे हैं. कोई कह रहा है कि सुरवीन ने आज बड़ा सीक्रेट खोल दिया, कोई दोनों की हंसी पर हंस रहा है. आपको बता दें कि सुरवीन और आर माधवन एक वेबसीरीज में नजर आए हैं. इस सीरीज का नाम ‘डीकपल्ड’ (Decoupled) है, ये एक ऐसे कपल की कहानी है जो अलग हो चुका है. इसी सीरीज की कॉमेडी लोगों को काफी पसंद आ रही है.

Share:

शमिता शेट्टी पर भड़की तेजस्वी प्रकाश, कहा-झूठी

Sat Dec 18 , 2021
मुंबई। बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में रश्मि देसाई (Rashmi Desai) और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) के अलावा के एक और कैट फाइट देखने को मिल रही है और ये लड़ाई है तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के बीच। हालांकि दोनों की शुरुआत से ही एक-दूसरे से बिलकुल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved