नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच बारिश के भेट चढ़ जाने के वजह से ड्रॉ हो गया. इस मैच मे कंगारू की पकड़ बहूत मजबूत थी लेकिन बुमराह और आकाश दीप की न हार मानने वाली फितरत ने टीम को फॉलोऑन से बचा लिया और आखिरकार आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को बटटिंग करने पर मजबूर कर दिया.
इस एतिहासिक ड्रॉ के साथ साथ खबरों मे रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) भी हैं जिन्होंने मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी और तमाम क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया. लेकिन अब प्रश्न उठता है की संन्यास के बाद अश्विन करेंगे क्या? सभी उन्हे अपने फ्यूचर की बधाई दे रहे है लेकिन साथ ही साथ प्रश्न उठता है की वो करेंगे क्या? आखिर जाएंगे कहां? साथ ही साथ एक और प्रश्न उठता है की जब वो बीच सीरीज मे संन्यास की घोषणा कर दिए तो क्या वो बाकी के 2 मैचों के लिए टीम के साथ जुड़े रहेंगे या नहीं? यह तमाम प्रश्न आज हमारे भीतर चल रही होगी. आइए इन प्रश्नों का हाल जानने का प्रयास करते हैं.
यदि हम इस प्रश्न पर आए तो इसका जवाब है की अश्विन तुरंत ही टीम इंडिया का साथ छोड़कर देश लौट जाएंगे. रोहित ने प्रेस से बातचीत के दौरान बोला की वो अगले ही दिन सुबह की फ्लाइट से भारत लौट जाएंगे. रोहित ने ये भी कहा की बहूत हद तक संभव है की अश्विन अगले कुछ वक्त मे वो बाकी पत्रकारों के साथ ही बैठे हुए भी दिख सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved