• img-fluid

    टेस्ट क्रिकेट के किंग बने आर अश्विन, 500 विकेट किए पूरे; अनिल कुंबले को भी छोड़ा पीछे

  • February 16, 2024

    नई दिल्ली। टीम इंडिया (Teem India) के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में इतिहास रच दिया है। आर अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट (500 Wickets) पूरे कर लिया है। वह टेस्ट करियर में 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज (second bowler) बने हैं। उनसे पहले ये कारनामा दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने किया था। वहीं, आर अश्विन-अनिल कुंबले के अलावा क्रिकेट के इतिहास में कुल 8 गेंदबाज ही 500 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छू सके हैं।

    टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के 500 विकेट पूरे
    रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट में 500 विकेट पूरे करने के लिए 98 टेस्ट मैच की 184 पारियां ली हैं। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा है। अनिल कुंबले ने 105 मैचों में 500 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। वहीं, टेस्ट में सबसे तेज 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है। मुथैया मुरलीधरन ने 87 टेस्ट मैचों में 500 विकेट लिए थे।


    टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

    • मुथैया मुरलीधरन- 800 विकेट
    • शेन वॉर्न- 708 विकेट
    • जेम्स एंडरसन- 695 विकेट
    • अनिल कुंबले- 619 विकेट
    • स्टुअर्ट ब्रॉड- 604 विकेट
    • ग्लेन मैकग्रा- 563 विकेट
    • कोर्टनी वॉल्श- 519 विकेट
    • नाथन लियोन- 517 विकेट
    • आर अश्विन- 500 विकेट

    टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
    टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आर अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, अनिल कुंबले इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। अनिल कुंबले ने टेस्ट में भारत के लिए कुल 619 विकेट लिए हैं। दूसरी ओर इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में वह 728 विकेट ले चुके हैं।

    Share:

    BJP के 7 विधायकों पर कार्रवाई, दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र से किया गया निलंबित; जानें वजह

    Fri Feb 16 , 2024
    नई दिल्ली। उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) के अभिभाषण में बाधा डालने को लेकर भाजपा (BJP) के 7 विधायकों को शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र (budget session) की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। बता दें कि भाजपा के विधायकों ने गुरुवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान कई बार व्यवधान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved