नई दिल्ली । विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने मांग की है कि सरकार कुतुब मीनार (Qutub Minar) परिसर में प्राचीन मंदिरों (ancient temples) का पुनर्निर्माण करे और वहां हिंदू अनुष्ठानों को फिर से शुरू करने की अनुमति दे. विश्व हिन्दू परिषद Vishwa Hindu Parishad (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल 9Vinod Bansal) सहित संगठन के अन्य नेताओं द्वारा स्मारक परिसर का दौरा किए जाने के बाद उक्त मांग उठायी गयी.
कुतुब मीनार परिसर के दौरे के बारे में पूछे जाने पर बंसल ने बताया, ‘हमने स्मारक के प्रमुख हिस्सों का दौरा किया और हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों की स्थिति को देखना दिल दहला देने वाला था. कुतुब मीनार को 27 मंदिरों को ध्वस्त करने के बाद प्राप्त सामग्री से बनाया गया था. हम मांग करते हैं कि उन सभी 27 मंदिरों का पुनर्निर्माण किया जाए, जिन्हें पूर्व में गिराया गया था और हिंदुओं को वहां पूजा करने की अनुमति दी जाए.’
दरअसल, कुतुब मीनार में रखी भगवान गणेश की मूर्तियों को कुछ हिंदू संगठनों और बीजेपी के नेताओं ने उचित स्थान पर रखकर वहां पूजा-आरती कराने की मांग की है. इस बीच विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कुछ पदाधिकारी कुतुब मीनार का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान वीएचपी के नेताओं ने सरकार से कुतुब मीनार को हिंदुओं को सौंपने की मांग की.
उन्होंने दावा किया है कि कुतुब मीनार किसी विदेशी ने नहीं बनाया है बल्कि ये विष्णु मंदिर का गरुड़ स्तंभ है, जिसे विष्णु स्तंभ भी कहा जाता था. उसी विष्णु मंदिर के साथ-साथ 27 हिंदू और जैन मंदिर को तोड़ कर कुतुब मीनार परिसर में मीनार और मस्जिद बनाई गई थी. जहां के खंभे और दीवारों की मूर्तियां आज भी इस बात की गवाही देती है कि ये मंदिर था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved