img-fluid

खंडवा से पकड़ाए कुरैशी का इंदौर के सिमी के पुराने सदस्यों से है संपर्क

January 11, 2023

आईएसआईएस से जुडे होने के शक में कोलकाता एसटीएफ ने किया है गिरफ्तार
इन्दौर।  आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े होने के शक में कोलकाता एसटीएफ (Kolkata STF) ने खंडवा (Khandwa) से एक पुराने सिमी के गुर्गे अब्दुल रकीब कुरैशी को गिरफ्तार किया और अपने साथ ले गई है। इसके बाद इंदौर की इंटेलीजेंस विंग भी अलर्ट हो गई है। बताते हंै कि उसका इंदौर के पुराने सिमी के सदस्यों से संपर्क था और वह इंदौर आता-जाता था। इसके बाद उसके सूत्र तलाशे जा रहे है।


कल एसटीएफ कोलकाता की टीम खंडवा पहुंची थी और वहां से अब्दुल को गिरफ्तार किया। उस पर आरोप है कि हावड़ा में आईएसआईएस से जुडे आतंकी मोहम्मद सद्दाम और सईद ने उसका नाम बताया है। वह सिमी के कारण तीन बार गिरफ्तार हो चुका है और सात साल की सजा काट चुका है, जबकि एक मामले में वह जमानत पर चल रहा था। इंदौर में इन्वेस्टर समिट के चलते पहले से ही इंदौर इंटेलीजेंस की टीमें और एटीएस पीएफआई और सिमी के लोगों पर नजर रखे हुए थी, लेकिन इस गिरफ्तारी के बाद अलर्ट हो गई है। सूत्रों के अनुसार कुरैशी के पकड़े जाने के बाद इंटेलीजेंस की टीम इंदौर में उसके रिश्तेदारों और सिमी के पुराने लोग, जो प्रमुख रूप से जूनी इंदौर और सदर बाजार क्षेत्र में रहते है उनकी जानकारी जुटा रही है। एजेंसियों को यह पता चला है कि वह इंदौर में इनके संपर्क में था और आता-जाता रहता था। ज्ञातव्य रहे कि सिमी पर बेन लगने के बाद शहर में सिमी से जुडे कई लोग पीएफआई के लिए काम कर रहे थे, लेकिन कुछ दिन पहले एनआईए ने देश भर में सौ से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था, इसमें इंदौर से भी आधा दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा गया था और पीएफआई पर भी बैन लगा दिया गया था। कुछ सदस्य एनआईए के भी हाथ नहीं आए थे। इनको इंदौर पुलिस को तलाश है। अब एक बार फिर उनकी तलाश की जा रही है।

Share:

दुनिया की हर कार में भारत का पुर्जा, अब फाइटर जेट तक बना रहे

Wed Jan 11 , 2023
एयरपोर्ट पर ही वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने खाए पोहे और कचोरी, प्रवासी महिला उद्यमियों से भी मिलीं, लौटते वक्त ताई से मिलने घर भी पहुंचीं इंदौर। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समापन दिवस पर इंदौर पहुंची और उन्होंने महिला उद्यमियों से तो चर्चा की ही, वहीं दिल्ली लौटते वक्त पूर्व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved