img-fluid

ब्रिटेन में फिर जलाई गई कुरान, डेनमार्क में तुर्की दूतावास के सामने पवित्र किताब को किया गया आग के हवाले

February 02, 2025

लंदन: ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक व्यक्ति को पवित्र कुरान के पन्ने जलाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. स्वीडन में कुरान की प्रतियां जलाने वाले सलवान मोमिका की हत्या के दो दिनों बाद इस तरह की घटना हुई है. पुलिस के मुताबिक 47 साल के एक व्यक्ति को ‘नस्लीय रूप से भड़काऊ सार्वजनिक व्यवस्था का उल्लंघन’ करने के संदेह में ‘ग्लेड ऑफ लाइट मेमोरियल’ से गिरफ्तार किया गया. 2017 के मैनचेस्टर एरिना आतंकवादी हमले के की याद में यह स्मारक बनाया गया है. आरोपी को हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है. मोमिका की हत्या के विरोध में कई अन्य लोगों ने भी कुरान की प्रतियां जलाई हैं.

ब्रिटेन में कुरान के पन्ने जलाने की घटना ऐसे समय में हो रही है जब गुरुवार को खबर आई कि स्वीडन में सलवान मोमिका की हत्या कर दी गई. सलवान मोमिका एक ईसाई और इस्लाम विरोधी कार्यकर्ता था, जिसने 2023 में कुरान की प्रतियां जलाई थीं. उसके इस कृत्य से पूरी दुनिया में मुस्लिम समाज में आक्रोश फैल गया था. मुस्लिम देशों में प्रदर्शन भी देखने को मिला. ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस (GMP) की असिस्टेंट चीफ कॉन्स्टेबल स्टेफनी पार्कर ने कहा, ‘हम समझते हैं कि यह घटना हमारे विविध समुदायों में गहरी चिंता पैदा कर सकती है. हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को स्वीकार करते हैं, लेकिन यह तब तक है जब तक किसी को नुकसान न पहुंचे.’


GMP के एक प्रवक्ता ने यह कहा, ‘शनिवार दोपहर लगभग 2:45 बजे हमने शहर के केंद्र में ग्लेड ऑफ लाइट मेमोरियल में एक घटना के बाद एक 47 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. फिलहाल वह हिरासत में है.’ 38 साल के मोमिका की बुधवार रात सोडरटाल्जे शहर के एक अपार्टमेंट में बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. स्वीडिश मीडिया ने बताया कि जिस समय मोमिका की हत्या की गई तब वह टिकटॉक पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था. मोमीका की हत्या के मामले में पांच लोग गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस के मुताबिक हत्यारे एक अपार्टमेंट की छत के जरिए घुसे थे. स्वीडिश प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टेर्सन ने इसमें विदेशी ताकतों का हाथ होना बताया.

डेनमार्क की दक्षिणपंथी पार्टी ‘स्ट्राम कुर्स’ के नेता रासमस पालुदान ने भी मोमिका की हत्या के विरोध में कुरान की प्रति जलाई. उन्होंने तुर्की के दूतावास के बाहर कुरान जलाया और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया. इससे पहले भी पालुदान कुरान की प्रतियां जलाने और मुस्लिमों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के लिए दोषी पाए जा चुके हैं. पिछले साल नवंबर में उन्हें स्वीडन की अदालत ने जेल की सजा सुनाई थी. 2022 के मामले में उन्हें चार महीने के जेल की सजा सुनाई गई थी.

Share:

40 फीट ऊंचे पुल से फेंके गए कुत्तों में से 10 की दर्दनाक मौत

Sun Feb 2 , 2025
हैदराबाद: हैदराबाद के एक छोटे से गांव में 11 कुत्तों को एक पुल से नीचे फेंक दिया गया. इनमें से 10 कुत्तों की मौत हो गई, जबकि एक कुत्ता अब भी मौत से जूझ रहा है. यह घटना न केवल गांव में बल्कि पूरे देश में लोगों को हैरान कर रही है. यह दिल दहला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved