इंदौर। परसों इंटरनेशनल टाइगर-डे के मौके पर चिडिय़ाघर में एआरपीएफ कई आयोजन करने जा रहा है। इसमें टाइगर फीडिंग शो के साथ ही अवेयरनेस टॉक का आयोजन भी होगा। एक क्विज कॉम्पीटिशन भी होगी। हर साल इंटरनेशनल टाइगर-डे पर चिडिय़ाघर में विभिन्न आयोजन किए जाते हैं। इस साल भी चिडिय़ाघर में लोगों के सामने टाइगर फीडिंग शो किया जाएगा।
इसके बाद शाम 5 बजे चिडिय़ाघर में आने वाले लोगों के लिए अवेयरनेस टॉक का आयोजन भी होगा, जिसमें टाइगर के बारे में जानकारी देने के साथ ही इंदौर चिडिय़ाघर में मौजूद टाइगर्स की जानकारी दी जाएगी। यह आयोजन एआरपीएफ (एनिमल रिहेबिलिटेशन एंड प्रोटेक्शन फ्रंट) करेगा। उल्लेखनीय है कि इसी हफ्ते चिडिय़ाघर में टाइगर्स का कुनबा बढक़र 15 हो गया है।
विजेता को मिलेगा ‘टाइगर वॉरियर’ का खिताब
इसी दिन एआरपीएफ एक इंटरस्कूल वाइल्ड लाइफ क्विज कॉम्पीटिशन भी करवा रहा है। इसमें 10 स्कूल शामिल होंगे। एआरपीएफ के निहार पारुलेकर ने बताया कि प्रकृति, जंगल और जानवरों से जुड़े सवालों के जवाब देकर जो भी स्कूली बच्चा इस कॉम्पीटिशन का विजेता बनेगा, उसे ‘टाइगर वॉरियर’ का खिताब देंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved