• img-fluid

    Bank Holidays: जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े काम, 15 फरवरी से 11 दिन बंद रहेंगी सेवाएं, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • February 09, 2022


    नई दिल्ली। फरवरी महीने में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे फौरन निपटा लें। क्योंकि अब महीने के बाकी बचे हुए दिनों में 11 दिन सभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक बंद रहने वाले हैं। इनमें दो दिन के लिए बैंक हड़ताल से बैंक में काम-काज नहीं होगा, जबकि बाकी दिनों में शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।

    15 फरवरी से शुरू होगा अवकाश
    बैंक ब्रांच कब बंद रहेंगी ये उन उन ग्राहकों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है जिन्हें व्यक्तिगत रूप से बैंक में जाकर काम कराना हो। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से जारी छुट्टियों की सूची पर नजर डालें तो 15 फरवरी से अवकाश शुरू होंगे। इनमें गुरु रविदास जयंती, छत्रपति शिवाजी जयंती और मोहम्मद हजरत अली के जन्मदिन के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 23 और 24 फरवरी को कर्चमारियों की हड़ताल के कारण भी बैंक ब्रांच में काम नहीं हो सकेगा। वहीं पांच दिन रविवार और शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, वीकेंड पर भी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चलती रहेंगी, जिससे ग्राहकों को राहत मिलती है।


    बैंक हड़ताल से सेवाएं होंगी प्रभावित
    गौरतलब है कि बैंक कर्मचारी 23 और 24 फरवरी को एक बार फिर से हड़ताल करने वाले हैं। बैंक कर्मचारी सरकार की श्रमिक और जन विरोधी नीतियों को कारण बताते हुए हड़ताल करने वाले हैं। इस दो दिनी हड़ताल के लिए सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स (CTU) और अन्य संगठनों ने मिलकर 23 और 24 फरवरी बैंक हड़ताल करने का आह्वान किया है। इस हड़ताल में देश भर के सभी बैंकों के कर्मचारी शामिल होंगे। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ की केंद्रीय कमेटी ने भी इस हड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया है।

    राज्यों में अलग-अलग होते हैं अवकाश
    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने फरवरी में कई दिन बैंक के बंद होने का एलान अपनी सूची में किया है। हालांकि, ऑनलाइन मोड में बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे। राज्यों में अलग-अलग दिन त्योहार के कारण छुट्टी रहने वाली है। कई राज्यों और शहरों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। दरअसल, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले त्योहारों पर भी निर्भर करती है।

    Share:

    RBI MPC Meeting: आपका लोन सस्‍ता रहेगा या बढ़ जाएगी ब्‍याज दर, जानें आरबीआई क्‍या ले सकता है फैसला

    Wed Feb 9 , 2022
    नई दिल्‍ली: रिजर्व बैंक (Reserve Bank) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक चल रही है और गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) सहित सभी 6 सदस्‍य कल यानी बृहस्‍पतिवार को ब्‍याज दरों पर फैसला करेंगे. इसका असर उद्योगों के साथ साथ आम आदमी पर भी सीधे तौर पर दिखेगा. आरबीआई पिछले डेढ़ साल से भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved