img-fluid

आदेश पर उठे सवाल, अब क्‍या मध्य प्रदेश में जाति के आधार पर बनेगी पुलिस कंपनी

June 11, 2021

भोपाल. मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय (PHQ) का एक विवादित आदेश सामने आया है. इस आदेश में जाति के आधार पर पुलिस कंपनी का गठन करने की बात कही गई है. एसटी, एससी और महिलाओं के लिए अलग-अलग पुलिस कंपनी बनाई जाएगी. कंपनी बनाने के लिए मुख्यालय ने पुलिस अधीक्षकों और कमांडेंट से जानकारी मांगी है.

इन अलग-अलग तीन पुलिस कंपनियों के लिए पुलिस मुख्यालय ने बालाघाट, मंडला के एसपी और कमांडेंट को चिट्ठी लिखी है. इसमें जिले की कुल जनसंख्या, एससी-एसटी वर्ग की जनसंख्या का प्रतिशत, स्वीकृत-उपलब्ध बल, एसटी-एससी वर्ग के बल की जानकारी मांगी गई है.


PHQ पर के आदेश पर उठ रहे सवाल
अब इस आदेश का क्या मतलब निकाला जाए. क्या पुलिस कंपनियां किसी जाति विशेष के आधार पर बनती हैं? इस तरह के अब कई सवाल पुलिस मुख्यालय पर खड़े होने लगे हैं. यह आदेश पुलिस मुख्यालय की योजना ब्रांच ने जारी किया है. शाखा के एआईजी मनोज कुमार सिंह ने कुछ दिन पहले बालाघाट और मंडला जिले के पुलिस अधीक्षक के साथ वहां की एसएएफ बटालियन के कमांडेंट को ये पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने जानकारी दी है कि शासन बालाघाट और मंडला जिले में एसटी, एससी और महिलाओं के लिए अलग से कंपनियों का गठन करने पर विचार कर रहा है. इसके लिए कुछ जानकारी की आवश्यकता है.

मांगी गई अहम जानकारी
पुलिस अधिकारियों को भेजे इस पत्र में जानकारी मांगी गई है कि जिले की कुल जनसंख्या कितनी है. वहां एससी वर्ग और एसटी वर्ग की जनसंख्या का प्रतिशत क्या है? वहां स्वीकृत बल कितना है? उपलब्ध बल कितना है? एसटी और एससी वर्ग का बल कितना है? पत्र में यह कहा गया है कि जानकारी तत्काल भेजी जाए.

Share:

ब्रिटेन के डेल्टा वैरिएंट प्रभावित क्षेत्र में सेना तैनात

Fri Jun 11 , 2021
ब्लैकबर्न। सेना के सैकड़ों जवान ब्लैकबर्न (Blackburn) और डार्वेन (Darwin) शहर में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मिलकर टीकाकरण कार्य में की मदद कर रहे हैं। ब्रिटेन में डेल्टा वैरिएंट के कारण कोरोना के ममालों में इजाफा देखा जा रहा है। ऐसे प्रभावित क्षेत्र में जांच के लिए सेना की मदद ली जा रही है। ताकि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved