नई दिल्ली । साउथ की सुपरस्टार नयनतारा (Superstar Nayanthara) और उनके पति विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) ने जुड़वां बच्चों का स्वागत अपने घर में किया है. रविवार, 9 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर ढेरों फोटोज शेयर कर विग्नेश और नयनतारा ने अपने पेरेंट्स बनने की खबर शेयर की थी. दोनों के फैंस इस सरप्राइज के बाद खुश हो गए थे और उन्हें बधाइयां दे रहे थे. इस बीच ट्विटर पर सरोगेसी और अडॉप्शन को लेकर भी बहस छिड़ गई थी. कई यूजर्स का कहना था कि नयनतारा ने सरोगेसी (surrogacy) का रास्ता अपनाकर सही नहीं किया. अब इस मामले में सरकार भी जुड़ गई है.
सरकार करेगी इस बात की जांच
नयनतारा की ट्विन बच्चों को लेकर अब सरकार में शक पैदा हो गया है. नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या उन्होंने सरोगेसी के प्रोसेस के सही नियमों का पालन किया था. तमिलनाडु(Tamil Nadu) के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम (Health Minister Subramaniam) ने कहा है कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं. अभी यह साफ नहीं है कि इस मामले में सरोगेसी के रूल्स को फॉलो किया गया था या नहीं.
बताया जा रहा है कि सरोगेसी एक्ट 2021 के अनुसार कानूनी रूप से शादीशुदा जोड़ी ही सरोगेसी की मदद ले सकती है. नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि दोनों ने लगभग 4 महीने पहले 9 जून को शादी की थी. ऐसे में देखा जाएगा कि क्या दोनों ने अपनी शादी रेजिस्ट्री उन्होंने टाइम से कारवाई थी या नहीं.
विग्नेश ने किया था बच्चों के आने का ऐलान
रविवार को विग्नेश शिवन ने इंस्टाग्राम पर नयनतारा और अपने पेरेंट्स बनने का ऐलान किया था. उन्होंने बताया था कि उन्हें जुड़वां बेटे हुए हैं. दोनों बेटों के नन्हें पैरों को चूमते हुए नयनतारा और विग्नेश शिवन बेहद खुश नजर आ रहे थे. फोटोज को शेयर करते हुए विग्नेश शिवन ने लिखा था, ‘नयन और मैं आज अम्मा और अप्पा बन गए हैं. हमें ट्विन बेटे हुए हैं. हमारी सारी दुआओं, हमारे पूर्वजों का आशीर्वाद मिलकर हमें हमारे दोनों बच्चों के रूप में मिल है. आप सभी की दुआएं हमें चाहिए. उईर और उलगम.’
जून 2022 को हुई थी शादी
9 जून 2022 को नयनतारा और विग्नेश शिवन ने चेन्नई में शादी की थी. एक्टर-डायरेक्टर की इस जोड़ी को फैंस ने बेहद प्यार दिया था. दोनों की धूमधाम से हुई शादी की ढेरों फोटोज वायरल भी हुई थीं. इस शादी में सुपरस्टार शाहरुख खान, विजय सेतुपती, ए आर रहमान और डायरेक्टर एटली संग कई बड़े सितारे भी पहुंचे थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved