img-fluid

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के स्वास्थ्य को लेकर फिर उठे सवाल, ओबामा ने बचाई इज्जत, जानें क्या है मामला

June 17, 2024

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडन (Joe Biden) ऐसी हरकते करते दिखते हैं, जिससे इस बात को लेकर सवाल उठता है कि क्या वह पूरी तरह से स्वस्थ (health) हैं या नहीं। इसके अलावा यह भी सवाल उठता है कि क्या उन्हें फिर चुनाव लड़ना चाहिए? अमेरिकी राष्ट्रपति एक बार फिर स्टेज (Stage) पर फ्रीज हो गए। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने उन्हें संभाला और स्टेज से ले गए। ओबामा के उन्हें संभालने का वीडियो खूब देखा जा रहा है। इससे बाइडन के स्वास्थ्य को लेकर फिर सवाल उठने लगे हैं। पहले भी बाइडेन के इस तरह के वीडियो सामने आते रहे हैं, जिसे देखकर लगता है कि वह चीजें भूल जाते हैं।



ओबामा के साथ बाइडन शनिवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए एक फंडरेजर कार्यक्रम में थे। कार्यक्रम के अंत में लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में भीड़ ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं। तब बाइडेन किसी मूर्ति की तरह एक ही मुद्रा में खड़े रहे और लोगों को देखते रहे। इस बीच पूर्व राष्ट्रपति ओबामा हंसते हुए हाथ हिलाते रहे। बाद में उन्होंने धीरे से बाइडन का हाथ पकड़ा और धीरे-धीरे अपने साथ ले जाने लगे। जब ओबामा ने उनका हाथ पकड़ा तो ऐसा लगा जैसे बाइडन नींद से जागे हों।

ओबामा ले गए अपने साथ
पर्दे के पीछे जाने से पहले ओबामा को बाइडन की पीठ थपथपाते हुए और उनके कान में कुछ फुसफुसाते हुए देखा जा सकता है। यह सबसे नई घटना है, जिसने उनके स्वास्थ्य से जुड़ी अफवाहों को फिर से जन्म दिया है। यह घटना जी-7 शिखर सम्मेलन के कुछ दिनों बाद देखने को मिली है, जहां बाइडन बाकी नेताओं से दूर जाने लगे थे। इस दौरान बाइडन को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी वापस उनकी जगह पर लाई थीं। वहीं बाकी नेताओं ने उन्हें घेर लिया था।

मीटिंग में सो जाते हैं बाइडन
पिछले सप्ताह व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान बाइड एक पल के लिए फिर स्थिर हो गए थे। वीडियो फुटेज में दिख रहा था कि बाइडेन स्थिर हैं। जबकि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और बाकी लोग डांस कर रहे थे। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि बाइडन का ध्यान कहीं और है। इसके आलावा भी कई बार ऐसे मामले आए हैं, जब वह मीटिंग या कार्यक्रमों में सो जाते हैं। यही कारण है कि अमेरिका में लोग उनका मजाक बनाते हुए उन्हें ‘स्लीपी जो’ कहते हैं। एयरफोर्स 1 की सीढ़ियों पर वह अनगिनत बार लड़खड़ा चुके हैं।

Share:

80 सीटों पर दोबारा काउंटिंग हुई तो गिर जाएगी सरकार : संजयसिंह

Mon Jun 17 , 2024
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) से राज्यसभा सदस्य (MP) संजय सिंह (Sanjay Singh) ने ईवीएम (EVM) के मुद्दे को लेकर कहा कि देश में करीब 80 सीटें (80 seats) ऐसी हैं, जिन पर दोबारा काउंटिंग (re-counting) हुई तो मौजूदा सरकार  (government) गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि ईवीएम को लेकर सर्वोच्च न्यायालय और चुनाव आयोग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved