वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडन (Joe Biden) ऐसी हरकते करते दिखते हैं, जिससे इस बात को लेकर सवाल उठता है कि क्या वह पूरी तरह से स्वस्थ (health) हैं या नहीं। इसके अलावा यह भी सवाल उठता है कि क्या उन्हें फिर चुनाव लड़ना चाहिए? अमेरिकी राष्ट्रपति एक बार फिर स्टेज (Stage) पर फ्रीज हो गए। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने उन्हें संभाला और स्टेज से ले गए। ओबामा के उन्हें संभालने का वीडियो खूब देखा जा रहा है। इससे बाइडन के स्वास्थ्य को लेकर फिर सवाल उठने लगे हैं। पहले भी बाइडेन के इस तरह के वीडियो सामने आते रहे हैं, जिसे देखकर लगता है कि वह चीजें भूल जाते हैं।
Biden froze again last night and had to get escorted out by Obama. Is this normal? pic.twitter.com/EJzDag2OQR
— End Wokeness (@EndWokeness) June 16, 2024
ओबामा ले गए अपने साथ
पर्दे के पीछे जाने से पहले ओबामा को बाइडन की पीठ थपथपाते हुए और उनके कान में कुछ फुसफुसाते हुए देखा जा सकता है। यह सबसे नई घटना है, जिसने उनके स्वास्थ्य से जुड़ी अफवाहों को फिर से जन्म दिया है। यह घटना जी-7 शिखर सम्मेलन के कुछ दिनों बाद देखने को मिली है, जहां बाइडन बाकी नेताओं से दूर जाने लगे थे। इस दौरान बाइडन को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी वापस उनकी जगह पर लाई थीं। वहीं बाकी नेताओं ने उन्हें घेर लिया था।
मीटिंग में सो जाते हैं बाइडन
पिछले सप्ताह व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान बाइड एक पल के लिए फिर स्थिर हो गए थे। वीडियो फुटेज में दिख रहा था कि बाइडेन स्थिर हैं। जबकि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और बाकी लोग डांस कर रहे थे। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि बाइडन का ध्यान कहीं और है। इसके आलावा भी कई बार ऐसे मामले आए हैं, जब वह मीटिंग या कार्यक्रमों में सो जाते हैं। यही कारण है कि अमेरिका में लोग उनका मजाक बनाते हुए उन्हें ‘स्लीपी जो’ कहते हैं। एयरफोर्स 1 की सीढ़ियों पर वह अनगिनत बार लड़खड़ा चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved