भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश और प्रदेश के लोगों के जीवन की रक्षा के लिए जिस तरह के प्रयास किए, उसी का परिणाम है कि कोरोना की वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है। जो लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं, वे सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। ये नकारात्मक मानसिकता वाले लोग हैं, जिनका काम ही सवाल उठाना है। यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कही। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के वैश्विक संकट के दौरान जिस तरह से देश को नेतृत्व दिया है और देश के लोगों की जान बचाने के उद्देश्य से में वैक्सीन के निर्माण के लिए जो प्रयास किए हैं, वह बहुत ही महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने पहले दिन से ही कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाना शुरू कर दिए थे और आज जबकि वेक्सीन आ गई है, तब भी उन्होंने यही कहा है कि हमें सावधानी रखने की जरूरत है। शर्मा ने कहा कि संकट के इस दौर में जिस तरह प्रधानमंत्री ने दूरदर्शी नेतृत्व दिया है, उससे वह दुनिया के नंबर-1 नेता के रूप में उभरे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved