• img-fluid

    1 अगस्त से परिवहन विभाग के नए सिस्टम पर सवाल, सभी डीलर्स को नोटिस जारी

  • July 28, 2022

    कैसे लागू होगा नया सिस्टम : शहर में 100 वाहन डीलर, 1 अगस्त से लागू होने वाले वाहन पोर्टल के लिए लॉगइन आईडी लेने अब तक पहुंचे सिर्फ तीन
    इंदौर।  परिवहन विभाग (Transport Department) द्वारा 1 अगस्त से पूरे प्रदेश में केंद्र सरकार (Central Government) का वाहन पोर्टल (Vehicle Portal) लागू किया जाना है। इससे ही नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन (Registration) संबंधित सभी काम होंगे। शहर में 100 वाहन डीलर्स हैं, लेकिन इस सिस्टम के तहत काम शुरू करने के लिए कल सिर्फ तीन वाहन डीलर्स ही आरटीओ ऑफिस (RTO Office) पहुंचे। इसके बाद परिवहन विभाग ने सभी डीलर्स को नोटिस जारी कर तुरंत आरटीओ ऑफिस (RTO Office) आकर औपचारिकता पूरी करते हुए लॉगइन आईडी और पासवर्ड लेने के निर्देश दिए हैं।


    उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा नए वाहनों के पंजीयन से लेकर पुराने वाहनों के ट्रांसफर सहित सभी काम देश में एक ही सिस्टम पर किए जाने के लिए वाहन पोर्टल बनाया गया है। इस सिस्टम के तहत नया वाहन खरीदते वक्त शोरूम पर डीलर द्वारा ही वाहन का नंबर दे दिया जाएगा। साथ ही प्रदेश के किसी भी जिले से वाहन खरीदकर किसी भी जिले में शोरूम से ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जा सकेगी। नए सिस्टम में वाहन की सारी जानकारी कंपनी से, वाहन खरीदने वाले की जानकारी आधार से दर्ज होगी, जिससे कोई गड़बड़ी नहीं की जा सकेगी। देश के ज्यादातर राज्य ये सारे काम इस पोर्टल पर ही कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में भी लंबे समय से नए सिस्टम को लागू करने की तैयारी की जा रही है। पहले विभाग ने 27 जुलाई को इस सिस्टम को पूरे प्रदेश में लागू करने की घोषणा की थी, लेकिन सभी डीलर्स को लॉगइन आईडी जारी न हो पाने के कारण इसे 1 अगस्त से लागू किए जाने की घोषणा की गई है, लेकिन अब इस पर भी संशय नजर आ रहा है, क्योंकि इंदौर में करीब 100 वाहन डीलर्स हैं। इन सभी को लॉगइन आईडी आरटीओ द्वारा जारी की जाना है। इसके लिए सभी डीलर्स को 25 जुलाई को ही पत्र जारी करते हुए जरूरी दस्तावेजों के साथ आरटीओ ऑफिस बुलाया गया था, लेकिन 26 जुलाई तक आरटीओ की ही लॉगइन आईडी नहीं बन पाई थी। इसके बाद सभी डीलर्स को कल बुलाया गया था, लेकिन कल सिर्फ तीन ही डीलर्स पहुंचे। इनमें सौम्या मोटर्स, डोसी मोटर्स और एक अन्य डीलर था।


    कल तक सभी के लॉगइन बनना जरूरी
    अधिकारियों ने बताया कि 1 अगस्त से व्यवस्था को लागू करने के लिए कल तक सभी डीलर्स के लॉगइन आईडी बनना जरूरी है, क्योंकि इसके बाद दो दिन की छुट्टी आ जाएगी। इसे देखते हुए सभी डीलर्स को निर्देश दिया है कि समय पर सभी दस्तावेज लेकर आरटीओ ऑफिस पहुंचें। हालांकि जिस गति से डीलर्स आ रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है कि 1 अगस्त से यह व्यवस्था लागू नहीं हो पाएगी।


    नए सिस्टम से पहले पुराने लंबित रजिस्ट्रेशन भी निपटाने होंगे
    आरटीओ द्वारा डीलर्स को लिखे गए पत्र में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि नए सिस्टम के लागू होने से पहले पुराने सभी लंबित रजिस्ट्रेशन प्रकरण भी निपटा लें, क्योंकि नए सिस्टम के लागू होने के बाद पहले के लंबित प्रकरण नए सिस्टम से क्लीयर नहीं किए जा सकेंगे। इसे लेकर भी डीलर्स परेशान हैं, क्योंकि कई गाडिय़ों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया वाहन मालिक द्वारा पूरे दस्तावेज न दिए जाने के कारण अटकी पड़ी है।

    डीलर्स को ले जाना होंगे ये दस्तावेज
    आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी ने बताया कि डीलर्स को लॉगइन आईडी लेने के लिए अपने साथ पांच दस्तावेज लेकर आना जरूरी है।
    1. वैध व्यापार प्रमाण पत्र (ट्रेड सर्टिफिकेट) की प्रति।
    2. व्यापार प्रमाण पत्र धारक का पता।
    3. वाहन निर्माता द्वारा डीलर को अधिकृत किए जाने संबंधित प्रमाण पत्र।
    4. किस प्रकार के वाहन विक्रय हेतु अधिकृत है, संबंधित प्रमाण पत्र (व्हीकल टाइप क्लास कैटेगरी)।
    5. व्यापार प्रमाण पत्र धारक का ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर, जिस पर यूजर आईडी और पासवर्ड जारी किया जा सके।

     

    Share:

    अतिक्रमण के बवाल के बाद दूध कारोबारी ने लगाई फांसी, हालत गंभीर

    Thu Jul 28 , 2022
    इंदौर।  खुड़ैल क्षेत्र (Khudail area) के तिल्लौरखुर्द (Tillorkhurd) में अतिक्रमण (encroachment) हटाने गए राजस्व विभाग 9revenue department) के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने जमकर विवाद किया। इसी बात को लेकर एक ग्रामीण ने फांसी (hanging) लगाकर आत्महत्या (suicide) का प्रयास किया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार तिल्लौरखुर्द में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved