• img-fluid

    पांच डॉलर के करेंसी नोट से हटेगी महारानी एलिजाबेथ की तस्वीर, रिजर्व बैंक ने लिया बड़ा फैसला

  • February 02, 2023

    सिडनी। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने बड़ा फैसला किया गया है। अब ऑस्ट्रेलिया में पांच डॉलर के करेंसी नोट पर महारानी एलिजाबेथ की तस्वीर नहीं दिखाई देगी, उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया अपनी स्वदेशी संस्कृति के इतिहास को प्रतिबिंबित करेगा।

    ऑस्ट्रेलिया के रिजर्व बैंक की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, यह फैसला संघीय सरकार के परामर्श के बाद लिया गया है। हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि नोट के दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियन संसद की तस्वीर बनी रहेगी।


    नोट पर महारानी की तस्वीर दर्शाती थी उनका व्यक्तित्व
    रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने कहा है कि पांच डॉलर के नोट पर महारानी की तस्वीर इसलिए नहीं शामिल की गई थी कि वह एक महारानी थीं। बल्कि यह तस्वीर उनके व्यक्तित्व को दर्शाती है। बता दें, करेंसी नोट को अपडेट करने का निर्णय तब आया जब ऑस्ट्रेलिया की सेंटर-लेफ्ट लेबर सरकार संविधान में बदलाव के लिए जनमत संग्रह के लिए जोर दे रही है।

    नहीं छपेगी किंग चार्ल्स की तस्वीर
    सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया था कि महारानी एलिजाबेथ के बाद किंग चार्ल्स की तस्वीर नोट पर नहीं छापी जाएगी, बल्कि उसकी जगह ऑस्ट्रेलियाई प्रतिबिंबों को जगह मिलेगी। रिजर्व बैंक ने कहा कि वह 5 डॉलर के नोट को डिजाइन करने में स्वदेशी समूहों के साथ परामर्श करेगा। नए नोट को डिजाइन और प्रिंट करने में कई साल लगेंगे। तब तक मौजूदा नोट जारी होता रहेगा।

    Share:

    अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन से मिले एनएसए अजीत डोभाल, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

    Thu Feb 2 , 2023
    वॉशिंगटन। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की है। दोनों के बीच हुई बैठक में वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला पर चर्चा हुई। इस दौरान दोनों ने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने पर प्रतिबद्धता जताई। ब्लिंकन इससे पहले इस्राइल और मिस्र समेत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved