लंदन। इंग्लैंड की महारानी क्वीन एलिजाबेथ (Queen Elizabeth of England) के अनोखे अंदाज में केक काटना दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया है। महारानी एलिजाबेथ (Elizabeth) ने इस केक को तलवार से काटा है। इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ ईडन प्रोजेक्ट (Eden Project) के बिग लंच इवेंट के दौरान यह केक काटा। जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। इस इवेंट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में कोई महारानी से कहता है कि चाकू रखा है यहां, इस पर महारानी कहती हैं ‘मुझे पता है, मुझे कुछ असामान्य करना है।’ इसके बाद लोग हंस पड़ते हैं और तालियां बजाने लगते हैं। इस अवसर पर उनके साथ प्रिंस चार्ल्स की पत्नी और विलियम्स की पत्नी मौजूद थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved