लंदन। ब्रिटेन की महारानी(queen of britain) एलिजाबेथ द्वितीय(Elizabeth II) ने एक रात अस्पताल में बिताई(spent a night in the hospital) थी, इसकी जानकारी गुरुवार को बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) ने दी। बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) ने बयान में कहा कि कुछ दिनों के आराम के लिए चिकित्सकीय सलाह के बाद रानी एलिजाबेथ द्वितीय(Elizabeth II) को कुछ प्रारंभिक जांच के लिए बुधवार दोपहर में अस्पताल में भर्ती (Admit to Hospital) किया गया था। वहां एक रात बिताने के बाद गुरुवार को दोपहर विंडसर कैसल लौट आईं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved