img-fluid

झगड़ा किसी और का, दूसरे के घर में घुसे 50 से ज्यादा हमलावर

March 21, 2022

इंदौर। रात को एक घर में हमलावरों ने  जमकर उत्पात मचाया और तोडफ़ोड़ करते हुए दो लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि जिस घर में हमलावर पहुंचे थे, उनका झगड़े से कोई लेना-देना नहीं था और उनके घर में तोडफ़ोड़ कर मारपीट की गई।


द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि श्रीराम नगर में रहने वाले सेवकराम के घर वारदात हुई। सेवकराम सहित उसका पड़ोसी रोहित आर्य गंभीर रूप से घायल हुआ। इस मामले में पुलिस ने गोलू सोलंकी निवासी ऋषि पैलेस, गगन, अजय, विजय, चिराग, तन्नू, संगीता, दिनेश खेड़े, विकास चौहान, गौतम और करीब 50 हमलावरों पर हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। रिपोर्ट लिखाते हुए सेवकराम के बेटे कुणाल ने पुलिस को बताया कि होली के दिन मामा दीपक का उनके ससुर शिवराम खेड़े से विवाद हुआ था। इसी विवाद को लेकर गोलू सोलंकी अपने साथियों के साथ घर पहुंचा और उत्पात मचाया। सेवकराम को गले, गाल और पेट में चाकू लगे हैं, जबकि पड़ोसी रोहित को भी चोटें आई है। हमलावरों ने सेवकराम के घर की डाइनिंग टेबल, टीवी, वाशिंग मशीन, खिड़कियां भी फोड़ी। यही नहीं पड़ोसी के घर में भी जमकर तोडफ़ोड़ की।

Share:

15 स्पोर्ट्स व्हील चेयर दिलवाई तब खेल सके दिव्यांग टूर्नामेंट

Mon Mar 21 , 2022
कलेक्टर मनीष सिंह ने एक बार फिर की मानवीय मदद, हौंसला अफजाही के लिए भी पहुंचे, तीन राज्यों की टीमों के बीच चल रहे हैं मैच इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) जहां एक तरफ माफियाओं (Mafia) के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते रहे, वहीं दूसरी तरफ विधवा, बुजुर्ग से लेकर दिव्यांगों (Handicapped) और अन्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved