img-fluid

चीतों की क्वॉरंटीन अवधि पूरी हुई, 27 के बाद जगह बदलने की है प्लानिंग

October 26, 2022

भोपाल। कूनो नेशनल पार्क में क्वॉरंटीन अवधि पूरी होने के बाद भी चीतों को बड़े बाड़े में छोडऩे को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि चीता प्रोजेक्ट के लिए बनाई गई टास्क फोर्स समिति की दो बैठकों में भी इसका निर्णय नहीं हो सका है। शुक्रवार को समिति की दूसरी बैठक बेनतीजा और तय किया गया कि अब 27 अक्टूबर को टास्क फोर्स के सदस्य कूनो जाएंगे और वहां निरीक्षण करने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे। केंद्र सरकार ने चीता प्रोजेक्ट के तहत एक 9 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया था। जिसकी पहली बैठक 17 अक्टूबर को आयोजित की गई, लेकिन उसमें चीतों को बड़े बाड़े में छोडऩे का कोई निर्णय नहीं हुआ।



लिहाजा शुक्रवार को दूसरी बैठक आयोजित की गई। वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में टास्क फोर्स के सदस्य तो जुड़े ही साथ ही सिंह परियोजना के सीसीएफ और चीता प्रोजेक्ट में लगे डॉक्टर भी शामिल रहे। इस दौरान चीतों की स्थिति पर चर्चा हुई, साथ ही बड़े बाड़े की फैंसिंग आदि की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। हालांकि चीते बड़े बाड़े में कब छोड़े जाएंगे, इसको लेकर कोई निर्णय नहीं हो, लेकिन ये तय किया गया कि टास्क फोर्स समिति के सदस्य दीपावली के बाद 27 अक्टूबर को कूनो नेशनल पार्क का भ्रमण करेंगे और उसके बाद ही चीतों को छोडऩे को लेकर निर्णय होगा।

तैयारियों में जुटा कूनो प्रबंधन
कूनो में चीता बसाए जाने के बाद अब उन्हें बड़े बाड़े में छोड़ा जाना है। इसके लिए कूनो प्रबंधक तैयारियों में जुटा है। बताया गया है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में हुई अतिवृष्टि से भी तैयारियां बाधित हुई है और कुछ जगह बाड़े में भी नुकसान हुआ है, लिहाजा उसे दुरुस्त किया जा रहा है। बताया गया है कि शुक्रवार को हुई बैठक में टास्क फोर्स के कुछ सदस्यों ने बाड़े की फैंसिंग की हाइट कम होने को लेकर भी सवाल उठाए थे, लेकिन अधिकारियों ने इसके पर्याप्त होने ऊंचाई होने की बात कही। यही वजह है कि अब टास्क फोर्स के सदस्य स्वयं इसका जायजा लेंगे।

Share:

शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा अनुदान

Wed Oct 26 , 2022
प्रधानमंत्री सूक्ष्म लघु उद्योग के तहत कुल लागत का 35 प्रतिशत अनुदान उद्यानिकी भोपाल। प्रधानमंत्री सूक्ष्म लघु उद्योग योजना के तहत शिक्षित बेरोजगारों के लिए उद्यानिकी विभाग विभिन्न योजनाओं में अनुुदान देगा। यह अनुदान अधिकतम 10 लाख रूपए तक भी दिया जा सकता है। इसे लेकर विभाग ने योजनाओं के नाम के साथ जानकारी सार्वजनिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved