img-fluid

BRICS की गिराने तैयार हो रहा Quad, ये होगी अफगानिस्तान की भूमिका?

September 15, 2021

नई दिल्ली। सितंबर की शुरुआत में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शामिल हुए थे. अब कुछ दिनों बाद ही भारत(India) चार देशों- अमेरिका (US), जापान (Japan), ऑस्ट्रेलिया (Australia) के समूह क्वाड (Quad) की व्यक्तिगत बैठक में शामिल होने जा रहा है. अफगानिस्तान (Afghanistan) में तेजी से बदल रहे हालात और नए घटनाक्रमों के बीच इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. इसके अलावा क्वाड मीटिंग (Quad Meeting) को BRICS के भविष्य से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के इरादे से तैयार हुए क्वाड के सामने चर्चा के लिए कई मुद्दे हैं. अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने और क्षेत्र में बीजिंग की गतिविधियों और काबुल में रूस की दिलचस्पी ने, 24 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की अगुवाई में होने वाली क्वाड बैठक को नया मकसद दे दिया है. खास बात यह है कि भारत BRICS (ब्राजील, रूस, इंडिया, चीन, दक्षिण अफ्रीका) और क्वाड दोनों समूहों का सदस्य है.



खबरों के मुताबिक, 9 सितंबर को वर्चुअल कार्यक्रम में पीएम मोदी के संबोधन पर पश्चिम में किसी का ध्यान नहीं गया. इसका एक बड़ा कारण अफगानिस्तान में जारी उठा-पटक है. इस कार्यक्रम के दौरान नई दिल्ली औऱ ब्रिक्स के सिद्धांतों में फर्क नजर आया. इधर, व्हाइट हाउस का कहना है कि बाइडन-हैरिस प्रशासन ने क्वाड की प्राथमिकता को बढ़ाया है.
हालांकि, उनका कहना है कि क्वाड के नेताओं का ध्यान कोविड-19 से लड़ने, जलवायु परिवर्तन, नई तकनीक और साइबर स्पेस, खुले और मुक्त हिंद प्रशांत जैसे क्षेत्रों में संबंध मजबूत करने पर होगा. लेकिन अफगानिस्तान के घटनाक्रम भी इस चर्चा का बड़ा हिस्सा होंगे. चीन अब अफगानिस्तान में पाकिस्तान, रूस और ईरान (PRIC) के साथ आने की कोशिश कर रहा है.
अब बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या मुख्य तौर पर चीन और लोकतंत्र को लेकर तैयार हुआ क्वाड समूह आर्थिक हितों पर बने BRICS के खात्मे का कारण बनेगा.

Share:

तालिबान के दो शीर्ष नेता नहीं आ रहे सामने, मारे जाने का है शक?

Wed Sep 15 , 2021
नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के बाद अब तालिबान की अंतरिम सरकार (Taliban Government) बन चुकी है. प्रधानमंत्री समेत अन्य पदों पर नियुक्तियां भी हो गई हैं. लेकिन दो सीनियर तालिबानी नेताओं की ‘गुमशुदगी’ को लेकर कयासबाजियों का दौर तेज हो गया है. दरअसल तालिबान के सुप्रीम लीडर हैबतुल्ला अखुंदजादा (Mullah Haibatullah Akhundzada) और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved