नई दिल्ली (New Delhi)। QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग- एशिया 2024 में (QS World University Rankings 2024 ) भारतीय यूनिवर्सिटीज (Indian Universities) ने चीन को पीछे छोड़ दिया है। चीन को पछाड़ते हुए भारत की 148 यूनिवर्सिटी (करीब 18 प्रतिशत) ने रैंकिंग में जगह बनाई है, जो पिछले साल से 37 ज्यादा हैं। चीन के संस्थानों की संख्या इस बार 133 है। जापान की 96 यूनिवर्सिटी इस लिस्ट में शामिल हैं।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), बंबई ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स-एशिया में भारत में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है और भारत ने इस सूची में रैंक प्राप्त करने वाले विश्वविद्यालयों की संख्या में चीन को पछाड़ दिया है. बुधवार को जारी की गई रैंकिंग के मुताबिक, भारत में अब ‘सबसे अधिक प्रतिनिधित्व वाली उच्च शिक्षा व्यवस्था है” और रैकिंग सूची में भारत के 148 विश्वविद्यालय हैं जो पिछले साल की तुलना में 37 ज्यादा हैं. इसके बाद चीन के 133 और जापान के 96 संस्थान हैं. म्यामार, कंबोडिया और नेपाल ने पहली बार रैकिंग सूची में जगह पाई है.
पिछले साल की तरह, आईआईएससी बैंगलोर, दिल्ली विश्वविद्यालय और पांच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान – बंबई, दिल्ली, मद्रास, खड़गपुर व कानपुर ने एशिया के शीर्ष 100 संस्थानों में स्थान हासिल किया है.
The QS World University Rankings 2024 are LIVE!
What do you think about the top five? Let us know in the comments 👇
You can see the full results of the 20th edition of our rankings here: https://t.co/mTLwowKm0O#QSWUR #UniversityRankings pic.twitter.com/LMUGpjVcoK
— QS World University Rankings (@worlduniranking) June 27, 2023
क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में शीर्ष 100 में जगह बनाने वाले अन्य भारतीय संस्थानों में आईआईटी-दिल्ली (46), आईआईटी-मद्रास (53), भारतीय विज्ञान संस्थान (58), आईआईटी-खड़गपुर (59), आईआईटी-कानपुर (63) और दिल्ली विश्वविद्यालय (94) शामिल हैं.
एशिया के 10 सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से सात भारतीय
प्रति संकाय पेपर के लिए एशिया के 10 सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से सात भारतीय हैं जिनमें अन्ना विश्वविद्यालय और मौलाना अबुल कलाम आज़ाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल शामिल हैं.
भारत शैक्षणिक प्रतिष्ठा और नियोक्ता प्रतिष्ठा में क्षेत्रीय औसत से नीचे है, लेकिन इसने 10 से अधिक विश्वविद्यालयों के साथ उच्च शिक्षा व्यवस्था में प्रति संकाय ‘मीट्रिक पेपर’ में दूसरा सबसे अच्छा क्षेत्रीय परिणाम हासिल किया है.
क्यूएस ने एक बयान में कहा, “ भारत ने पीएचडी संकेतक में कर्मचारियों के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ औसत अंक हासिल किए हैं, जो मजबूत अनुसंधान परिणाम और उच्च योग्यता प्राप्त संकाय निकाय का संकेत देता है.”
अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क संकेतक में भारत के 15.4 अंक
बयान में कहा गया है, “अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क संकेतक में भारत का प्रदर्शन 15.4 अंक के साथ क्षेत्रीय औसत से थोड़ा नीचे है जो 18.8 अंक है. भारत दो महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को संतुलित करने का प्रयास करता प्रतीत होता है जो देश में बड़ी संख्या में छात्रों की जरूरतों को पूरा करना और अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए अपनी अपील को बढ़ाना है. दोनों क्षेत्रों में एक साथ दक्षता हासिल करना एक बड़ी चुनौती है, खासकर उस गति से जो वैश्विक रुझानों से मेल खाती हो.”
क्यूएस के मुताबिक, भारत ने ‘आउटबाउंड स्टूडेंट मोबिलिटी’ (विदेश जाने वाले छात्र) में भी उपलब्धि हासिल की. अमेरिका में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ भारत 15 वर्षों में पहली बार चीन से आगे निकल गया है.
कुल मिलाकर, चीन के पेकिंग विश्वविद्यालय ने एशिया में शीर्ष स्थान हासिल किया. उसके बाद हांगकांग विश्वविद्यालय, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी और शिंघुआ विश्वविद्यालय का स्थान रहा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved