• img-fluid

    कतर ने Indian football team की 10 दिन की क्वारंटाइन अवधि को माफ किया

  • May 22, 2021

    दोहा। कतर ने भारतीय फुटबॉल टीम (Qatar Indian Football Team) की 10 दिन की क्वारंटाइन अवधि को माफ कर दिया है। भारतीय टीम फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर और एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर में खेलने के लिए बुधवार को दोहा पहुंची है।

    कतर फुटबाल महासंघ ने एक बयान में कहा, “भारतीय खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ, दोहा में आयोजित आरटी-पीसीआर परीक्षणों के परिणाम प्राप्त होने तक अनिवार्य आईसोलेशन में रहेंगे। इसके बाद टीम को 3 जून से शुरू होने वाले तीन मैचों की तैयारी के तहत अपने तैयारी शिविर को शुरू करने की अनुमति दी जाएगी।”



    अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ( एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास ने कहा, “ग्रुप-ई विश्व कप क्वालीफायर एक सुरक्षित बायो बबल के अंदर खेला जाएगा। हम समझते हैं कि कुछ अनिवार्य स्वास्थ्य मानदंड हैं, जिन्हें दोहा पहुंचने पर पालन करने की आवश्यकता है, जिसे हम पूरी लगन के साथ करेंगे।”

    दास ने कहा, “एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कतर एफए के अध्यक्ष के साथ विस्तृत बातचीत की, जिन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ हमारी चिंता जताई, जिसके बाद 10-दिवसीय क्वारंटीन अवधि को माफ कर दिया गया। हम इसके लिए कतर एफए के आभारी हैं।”

    भारत के इस समय ग्रुप-ई में तीन मैचों से तीन अंक हैं। भारत विश्व कप क्वालीफायर से बाहर है लेकिन वह एशियाई कप के लिए क्वालीफाई कर सकता है। भारत 3 जून को एशियाई चैंपियन कतर, 7 जून को बांग्लादेश और 15 जून को अफगानिस्तान से खेलेगा।

     

    Share:

    सोशल मीडिया कंपनियों को सरकार का निर्देश, 'Indian Variant' के नाम वाली भ्रामक पोस्‍ट तुरंत हटाएं

    Sat May 22 , 2021
    देश भर में फैले कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की भ्रामक पोस्ट शेयर की जा रही हैं. इसी बीच के सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों से कहा है कि वे अपने प्लेटफॉर्म से किसी भी ऐसे कंटेंट को तुरंत हटा दें जो कोरोनवायरस के ‘इंडियन वेरिएंट’ शब्द का उपयोग करता है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved