नई दिल्ली। कतर में फीफा वर्ल्ड कप (fifa world cup) के दौरान एक और पत्रकार की मौत हो गई है। पत्रकार की पहचान कतर को फोटो जर्नलिस्ट खालिद अल मिस्लाम (photojournalist khalid al mislam) के रूप में हुई है। बता दें कि खालिद की मौत से तीन दिन पहले एलजीबीटीक्यू समुदाय (LGBTQ community) के समर्थन में इंद्रधनुषी टी-शर्ट पहनने वाले अमेरिकी रिपोर्टर की मौत हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खालिद अल-मिस्लाम (khalid al-mislam) का रविवार को निधन हो गया। कतर के अधिकारियों ने फोटो जर्नलिस्ट की मौत का आधिकारिक कारण (official reason) जारी नहीं किया है। गल्फ टाइम्स की ओर से ट्विटर पर अल-मिस्लाम के बारे में खबर पोस्ट की गई थी, जिसमें कहा गया था कि फीफा विश्व कप कतर 2022 को कवर करते समय उनकी अचानक मृत्यु हो गई।
बता दें कि तीन दिन पहले अमेरिकी पत्रकार ग्रांट वाहल की भी अचानक मौत हुई थी। शुक्रवार को लुसैल आइकोनिक स्टेडियम में अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मैच कवर करते समय 48 वर्षीय ग्रांट वाहल गिर पड़े थे। वाहल के भाई एरिक ने आरोप लगाया कि पूर्व स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड पत्रकार की मौत में कतर की सरकार शामिल हो सकती है। LGBTQ समुदाय के समर्थन में एक इंद्रधनुषी शर्ट पहनने के कारण उन्हें क़तर में कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था। उस दौरान वाहल ने कहा था कि जब उन्होंने घटना के बारे में ट्वीट किया तो उनका फोन छीन लिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved