• img-fluid

    प्यारे मियां के राज उगलेंगी तीन बच्चियां मामलायौन शोषण का, देर रात भोपाल से इन्दौर लाया गया मासूमों को, जून में हुई थी उनके साथ दरिंदगी

  • September 08, 2020

    इन्दौर। नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण मामले में जबलपुर की जेल में बंद प्यारे मियां की दरिंदगी का शिकार हुई भोपाल की तीन बच्चियों को कल रात इन्दौर लाया गया। यहां आज इन बच्चियों के बयान होंगे, जिसमें वह प्यारे मियां के कई राज उगल सकती हैं। वहीं एक टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए जल्द ही जबलपुर जाएगी।
    सीएसपी संयोगितागंज पूर्ति तिवारी दो दिन पूर्व भोपाल गई थीं, जिन्होंने वहां विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी आलोक अवस्थी की अदालत में एक अर्जी पेश कर प्यारे मियां की औपचारिक गिरफ्तारी की अनुमति मांगी थी, जो मिल गई। सीएसपी ने बताया कि कल रात भोपाल से इन बच्चियों को इन्दौर लाया गया, जिनके साथ प्यारे मियां ने पलासिया स्थित अपने घर पर जून 2020 के आसपास दरिंदगी की थी। आज उनके घटना से संबंधित बयान होंगे, ताकि वह खुलकर पूरा खुलासा कर सकें। बच्चियों को पलासिया स्थित प्यारे मियां के उस मकान में भी ले जाया जाएगा, जहां उनके साथ उसने कृत्य किया था। इसके बाद उनके लिखित में बयान होंगे। बच्चियों के साथ यौन शोषण मामले में प्यारे मियां के खिलाफ शाहपुरा थाने में भी मामले दर्ज हैं, जिसकी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी कराई गई। सीएसपी ने बताया कि दो दिन के अंदर इन्दौर से एक टीम जबलपुर जाएगी। इसके बाद प्यारे मियां को इन्दौर लाकर अगली कार्रवाई की जाएगी। इसके खिलाफ पलासिया थाने में पॉक्सो एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं। चंदननगर थाने में भी प्यारे मियां के खिलाफ शिकायतें आई थीं। हालांकि यहां भूमाफिया जफर के साथ मिलकर उसने जमीनों के खेल किए। जफर अभी जेल में बंद है। प्यारे मियां को भी चंदननगर पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाने की बात कह रही है। यहां भी पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे होंगे।

    Share:

    50-60 पीडि़त प्रतिदिन पहुंच रहे अस्पताल

    Tue Sep 8 , 2020
    – श्वानों के काटने की घटनाएं नहीं हो रही कम इंदौर। शहर में श्वानों के काटने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इन दिनों गर्मी बढऩे और सडक़ों पर आवाजाही ज्यादा होने से यह घटनाएं और ज्यादा हो रही हैं। श्वानों को सडक़ों पर खाने-पीने की चीजें भी नहीं मिल रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved