भोपाल। नाबालिगों से यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां पर पुलिस एक और धोखाधड़ी दर्ज करने की तैयारी में है। आरोप है कि प्यारे ने अंसल अपार्टमेंट का स्वयं को दबाव बनाकर अध्यक्ष घोषित कराया। इसके बाद में पद का फायदा उठाकर बिल्डिंग की छत पर एयटेल कंपनी का टावर लगवा लिया। जिससे आने वाली 60 हजार रूपए प्रति माह की राशि को प्यारे मियां हड़प लिया करता था। इस प्रकार वह करीब 62 लाख रूपए की राशि का गबन कर चुका है। कॉलोनी के मेनटेनेंस अकाउंज में महज 6 हजार रूपए की राशि ही बची है। उल्ले ानीय है कि प्यारे मियां की गिर तारी के बाद से ही लगातार उसके काले कारनामे उजागर हो रहे हैं। अंसल में हुई धोखाधड़ी की शिकायत करने कॉलोनी के सदस्य आज सुबह एडीजी उपेंद्र जैन के पास पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि सभी ने एडीजी को आवेदन सौंपा है। इस संबंध में प्यारे से पूछताछ के बाद में पुलिस एक अन्य मुकदमा दर्ज करने की तैयारी है। वहीं इस मामले में चार आरोपियों को पूर्व में पुलिस जेल भेज चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved