सागर । मध्य प्रदेश के सागर में किसान सम्मेलन के दौरान PWD मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) मीडियाकर्मियों पर भड़क गए। इस कार्यक्रम में किसानों के खातों में 1600 करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए गए। मंत्री भार्गव से पत्रकारों ने कार्यक्रम से संबंधित सवाल किए तो उन्होंने अच्छी तरह जवाब दिया। जैसे ही उनसे कृषि कानून के बारे में प्रश्न किया गया, मंत्री जी बिफर उठे और जवाब अधूरा छोड़कर चले गए।
भार्गव ने मीडियाकर्मियों पर कुतर्क करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन को ऐसे लोग हवा दे रहे हैं, जो चुनावों में हार चुके हैं। जो लोग वोट से नहीं जीत पाए, वे लोकतंत्र का भीड़तंत्र से हरण कर रहे हैं। भार्गव ने कमलनाथ सरकार गिराने में पीएम मोदी की भूमिका को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान को हास्य-विनोद बताया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved