• img-fluid

    राजभवन के भित्ति चित्रों पर PWD ने पोता डामर

  • May 19, 2022

    • लाखों रुपए खर्च करके बनवाई आदिवासी पेंटिंग खराब

    भोपाल। राजभवन की दीवारों पर बनी आदिवासी चित्रकला पर लोक निर्माण विभाग की सड़क निर्माण एजेंसी सरमन इंडिया ने डामर पोत दिया है। इसकी वजह से लाखों रुपए खर्च की गई आदिवासी चित्रकारी खराब हो गई है और राजभवन की सुंदरता पर कालिख सा पुत गया है। यह मामला आला अफसरों तक पहुंच गया है। इसके बाद लोक निर्माण विभाग में हड़कंप मच गया है। मामला राजभवन पर जुड़ा है, इसलिए लोक निर्माण विभाग के अफसरों के हाथ-पांव फूल रहे हैं।


    दरअसल, जिम्मेदार अफसरों ने पूरा काम निर्माण एजेंसी पर छोड़ दिया था। निर्माण एजेंसी ने राजभवन के आगे तीन दिन पहले सड़क बनाई थी, तभी ठेकेदार ने दीवार पर डामर पात दिया। आज जब यह मामला उजागर हुआ तो विभाग में हड़कंप मच गया है। लोक निर्माण विभाग भोपाल क्रमांक-एक के कार्यपालन यंत्री प्रवीण शर्मा ने बताया कि राजभवन के सामने सड़क निर्माण कार्य कर रही एजेंसी सरमन इंडिया ने अपनी गलती मान ली है। ठेकेदार फिर से राजभवन की दीवार को अपने खर्चे पर ठीक करवाएगा। लोनिवि के प्रमुख अभियंता नरेन्द्र कुमार ने बताया कि मैं इसे दिखवाता हूं। किसी ने लापरवाही की होगी तो कार्रवाई की जाएगी।

    सुरक्षा पर उठे सवाल
    राजभवन हमेशा कड़ी सुरक्षा में रहता है। सुरक्षा कर्मी चारों ओर तैनात रहते हैं। ऐसे में पीडब्ल्यूडी ठेकेदार ने राजभवन की दीवारों पर डामर पोत लिया और राजभवन की ओर से इस पर कोई आपित्त नहीं ली गई। जबकि इस मार्ग से राजभवन और मुख्यमंत्री निवास के लिए मुख्यमंत्री समेत वीआईवी, अफसरों का आवागमन होता है।

    Share:

    राजधानी में 20 करोड़ की जमीन के लिए बीस राउंड फायरिंग

    Thu May 19 , 2022
    दो लोग गंभीर, आधा दर्जन को आई मामूली चोटें, भाड़े के गुंडो ने रहवासी इलाके में फैलाई दहशत भोपाल। राजधानी के केहेफिजा इलाके में स्थित पॉश अहमदाबाद पैलेस में बीती रात बीस करोड़ रुपए की जमीन के लिए एक प्रतिष्ठित बिल्डर और दूसरे कारोबारी के गुर्गे आमने सामने हो गए। दोनों ओर से इस दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved