भोपाल। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता अखिलेश अग्रवाल आज 62 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद रिटायरर्ड होने जा रहे हैं। हालांकि उनके रिटायरमेंट पर विभागीय अफसरों की निगाहें है। क्योंकि शासन स्तर पर उनको एक्सटेंशन देने की खबरें भी हैं। हालांकि निर्माण भवन की ओर से शाम को विदाई समारोह आयोजित करने की सूचना जारी की गई है। इस बीच विभाग में चर्चा है कि सरकार शाम तक अग्रवाल के एक्सटेंशन पर मुहर लगा सकी है या फिर उन्हें संविदा नियुक्ति दी जाएगी। लोक निर्माण विभाग में सुबह से ही अफसरों के बीच ईएनसी के विदाई समारोह को लेकर चर्चा है। विभाग के मुख्यालय से लेकर दूर-दराज के जिलों में पदस्थ पीडब्ल्यूडी अफसर भी ईएनसी अग्रवाल के विदाई समारोह को लेकर खासे उत्सुक हैं।
मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विभागीय स्तर पर अखिलेश अग्रवाल को एक्सटेंशन देेने का कोई प्रस्ताव नहीं था। मुख्यमंत्री सचिवालय के अफसरों ने भी सीधे तौर पर अग्रवाल को एक्सटेंशन दिए जाने से साफ तौर पर इंकार नहीं किया है। सूत्रों से खबर है कि रिटायरमेंट के बाद अग्रवाल को सरकार संविदा नियुक्ति दे सकती है। वहीं इधर अखिलेश अग्रवाल को एक्सटेंशन देने का खुला विरोध करने के बाद अजाक्स भी ठंडी पड़ गई है। अजाक्स पदाधिकारियों के भी सुर बदले हुए सुनाई पड़ रहे हैं। दो दिन पहले अजाक्स नेता अग्रवाल को एक्सटेंशन या संविदा नियुक्ति का खुला विरोध कर रहे थे, अब वे खुद को सरकार का अंग बताकर हर फैसले का स्वागत को तैयार हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved