• img-fluid

    Tokyo Olympics: पीवी सिंधु का शानदार आगाज, महज आधे घंटे के अंदर जीता पहला मैच

  • July 25, 2021

    टोक्यो। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में जीत के साथ आगाज किया। उन्होंने महिला सिंगल्स के पहले मुकाबले में इस्राइल की केन्सिया पोलिकारपोवा को आसानी से हरा दिया। अपनी प्रतिद्वंदी के खिलाफ सिंधु ने यह मुकाबला 29 मिनट में 21-7 और 21-10 से जीत लिया। इस जीत के साथ सिंधु दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। पीवी सिंधु दूसरे दौर में हॉन्गकॉन्ग की च्युंग एनगान से खेलेंगी। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 27 जुलाई को होगा।

    पहले गेम मं सिंधु ने दम दिखाते हुए इस्राइल के प्रतिद्वंदी पर हावी रहीं और 13 अंक हासिल किए। इस दौरान जब गेम अंतराल हुआ तो समय पीवी सिंधु 11-5 से आगे थीं। इसके बाद उन्होंने यह बढ़त बरकरार रखी और पहले गेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने इसे 13 मिनट में 21-7 से अपने नाम कर लिया।

    दूसरे गेम में भी सिंधु का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान उन्होंने गेम अंतराल तक 11-4 की बढ़त बना ली। इस दौरान इस्राइली खिलाड़ी ने कई बार वापसी करने की कोशिश की। लेकिन सिंधु के शानदार शॉट्स और सूझबूझ के आगे उनकी एक न चली। जिसके चलते भारतीय शटलर ने दूसरा में 16 मिनट में 21-10 से जीत लिया।

    इस जीत के साथ दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स की स्पर्धा में दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। सिंधु का यह दूसरा ओलंपिक है और उन्हें महिला एकल में छठी वरीयता दी गई है। दूसरे दौर में सिंधु का मुकाबला हॉन्गकॉन्ग की च्युंग एनगान से होगा।

    Share:

    उज्‍जैन : युवक ने पॉकेट में रखा था मोबाइल, अचानक हुआ ब्लास्ट, हाथ-पैर बुरी तरह जले

    Sun Jul 25 , 2021
    उज्जैन । जिले की नागदा तहसील (Nagda Tehsil) से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक के पॉकेट में रखा फ़ोन (phone) अचानक ब्लास्ट (blast) होने से युवक का हाथ व पैर बुरी तरह जल गये. युवक को एक सैनिक व अन्य राहगीरों ने तत्काल उपचार के लिए नजदीकी नागदा स्थित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved