img-fluid

पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत गोल्ड मेडल

December 01, 2024

डेस्क। लखनऊ में चल रहे सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की स्टार महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु का फाइनल मुकाबले में भी एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है। सिंधु ने एक दिसंबर को हुए फाइनल मुकाबले में चीन की प्लेयर लुओ यू वू के खिलाफ सीधे सेटों में जीत दर्ज करने के साथ गोल्ड मेडल को अपने नाम किया। सिंधु ने तीसरी बार अपने करियर में सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के टाइटल को अपने नाम किया है।


पीवी सिंधु ने फाइनल मुकाबले के पहले सेट से ही चीन की प्लेयर लुओ यू वू पर अपना दबाव बनाकर रखा जिसमें उन्होंने इसे 21-14 से अपने नाम किया। इसके बाद दूसरे सेट में भी सिंधु ने अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए उसे 21-16 से जीता। सिंधु का इस पूरे मैच के दौरान पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला जिसमें उन्होंने एकबार भी चीन की प्लेयर को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। सिंधु के लिए साल 2024 में ये पहला कोई खिताब है वहीं उन्होंने साल 2022 में जुलाई में हुए सिंगापुर ओपन में आखिरी बार कोई टाइटल अपने नाम किया था, जिसके बाद से चले आ रहे सूखे को वह अब खत्म करने में कामयाब हुई।

Share:

गाजा में इजरायली सेना का बड़ा हमला, 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

Sun Dec 1 , 2024
दीर अल-बलाह। गाजा पट्टी पर शनिवार रात इजरायली सेना ने बड़ा हमला किया है। इस हमले में दो बच्चों समेत कम से कम छह लोग मारे गए। चिकित्सा अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। नासीर अस्पताल के मुताबिक, मुवासी इलाके में हुए हमले में इन बच्चों की मां और उनके भाई-बहन घायल हो गए। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved