img-fluid

निजी कारणों से PV Sindhu उबेर कप से हटीं, डेनमार्क ओपन में खेलना संदिग्ध

September 02, 2020

नई दिल्ली। विश्व चैंपियन पीवी सिंधू (PV Sindhu) ‘निजी कारणों’ से अगले महीने होने वाले थामस एवं उबेर कप फाइनल्स (Thomas and Uber Cup Finals) से हट गई हैं और उनका डेनमार्क में होने वाले सुपर 750 टूर्नामेंट में खेलना भी संदिग्ध है। थामस एवं उबेर कप 3 से 11 अक्टूबर के बीच डेनमार्क के आर्थस में खेला जाना है। विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) ने पिछले सप्ताह जो नया संशोधित कैलेंडर जारी किया था, उसमें यह पहला टूर्नामेंट है।

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता इस खिलाड़ी के पिता पीवी रमन्ना ने कहा, ‘सिंधू कुछ निजी कारणों से थामस और उबेर कप फाइनल्स में हिस्सा नहीं ले पाएगी।’उन्होंने कहा, ‘उसके कुछ निजी काम हैं और दुर्भाग्य से उसे इस प्रतियोगिता से हटना होगा। हमने भारतीय बैडमिंटन संघ को उसके निर्णय से अवगत करा दिया है।’

थामस और उबेर कप फाइनल्स के बाद 13 से 18 अक्टूबर के बीच डेनमार्क ओपन और फिर 20 से 25 अक्टूबर तक डेनमार्क मास्टर्स का आयोजन किया जाएगा। ओलंपिक की दावेदार सिंधू अभी हैदराबाद में राष्ट्रीय बैडमिंटन शिविर में अभ्यास कर रही हैं। उन्होंने पहले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग लेने की योजना बनाई थी।

रमन्ना से पूछा गया कि क्या सिंधू डेनमार्क में दो अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी? उन्होंने कहा, ‘असल में इनमें भाग लेना भी संदिग्ध है। मेरे कहने का मतलब दोनों प्रतियोगिताओं के लिये आवेदन भेज दिया गया है, लेकिन यह उसके निजी कार्य पर निर्भर करता है कि वह इन दोनों में खेल पाएगी या नहीं।’

उन्होंने कहा, ‘वह डेनमार्क में एक टूर्नामेंट से हट सकती है। अगर वह अपना कार्य पूरा कर देती है तो वह एक टूर्नामेंट में खेलेगी।’ सिंधू के अलावा विश्व चैंपियनिशप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत, विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और महिला युगल खिलाड़ी एन सिक्की रेड्डी ही राष्ट्रीय शिविर में अभ्यास कर रहे हैं।

कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाए गए सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी आंध्र प्रदेश में अपने गृहनगर अमलापुरम में हैं जबकि उनके युगल साथी चिराग शेट्टी मुंबई में हैं। अश्विनी पोनप्पा ने बेंगलुरु में रहने को प्राथमिकता दी और वह पादुकोण-द्रविड़ सेंटर ऑफ स्पोर्ट्स एक्सीलेन्स में अभ्यास कर रही है।

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल अभी शिविर से नहीं जुड़ी है और अपने पति पारुपल्ली कश्यप और कुछ अन्य के साथ अलग से अभ्यास कर रही है।

Share:

केंद्र सरकार ने कहा-मंत्रालय, विभाग और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कैलैंडर, डायरी और ग्रीटिंग कार्ड अब नहीं छपवाएंगे

Wed Sep 2 , 2020
नई दिल्लीः सरकार ने बुधवार को कहा कि उसके मंत्रालय, विभाग और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कैलैंडर, डायरी और ग्रीटिंग कार्ड की भौतिक रूप में छपायी नहीं करायेंगे। इस प्रकार की सभी चीजें डिजिटल और ऑनलाइन होंगी। वित्त मंत्रालय ने छपाई से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित आर्थिक निर्देश को लेकर कार्यालय ज्ञापन में ‘कॉफी टेबल बुक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved