सुनचियोन। भारत (India) की अनुभवी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी (experienced female badminton player) व तीसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने कोरिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 (Korea Open Badminton Championship 2022) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने शुक्रवार को यहां पाल्मा स्टेडियम में खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में थाईलैंड की सातवीं वरीयता प्राप्त बुसानन ओंगबामरुंगफान को सीधे गेम में हराया।
दो बार की ओलंपिक पदक चैंपियन पीवी सिंधु शुरुआती गेम में 2-5 से पीछे चल रही थीं, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार चार अंक जीतकर 6-5 की बढ़त बना ली। यहां से विश्व की 7वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी सिंधु ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आखिरी में लगातार आठ अंक जीतकर पहला गेम 21-10 से अपने नाम किया।
दूसरे गेम में सिंधु ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी और दूसरा गेम 21-16 से जीतकर गेम के साथ मैच भी अपने नाम कर लिया। सिंधु ने 43 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मैच में बुसानन को 21-10 21-16 से हराया। सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु का सामना दक्षिण कोरिया की दूसरी वरीयता प्राप्त एन सेयॉन्ग या जापान की साइना कावाकामी के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved