सुनचेन। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी (Indian star badminton player) पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने कोरिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 (Korea Open Badminton Championship 2022) के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने बुधवार को यहां पाल्मा स्टेडियम में खेले गए महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में अमेरिकी खिलाड़ी लॉरेन लैम (American athlete Lauren Lam) को शिकस्त दी।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने 34 मिनट तक चले मुकाबले में लॉरेन को 21-15, 21-14 से हराया। दूसरे दौर में सिंधु का सामना जापान की आया ओहोरी से होगा।
सिंधु ने मैच के पहले ब्रेक में 11-6 की बढ़त बना ली थी। लेकिन इसके बाद लैम ने बेहतरीन वापसी करते हुए स्कोर 16-13 कर दिया। हालांकि इसके बाद सिंधु ने कोई और मौका नहीं दिया और पहला गेम 21-15 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में भी पहले गेम जैसा हाल रहा और अंततः सिंधु ने दूसरा गेम 21-14 से जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
वहीं, पुरुष एकल वर्ग में दुनिया के पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने 40 मिनट तक चले मैच में मलेशियाई शटलर डेरेन ल्यू को 22-20, 21-11 से हराया। दूसरे दौर में भारतीय शटलर का सामना अब इस्राइल के मिशा जिल्बरमैन से होगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved