img-fluid

मलेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

July 01, 2022

कुआलालंपुर। भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी (India’s star female badminton player) पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने गुरुवार को मलेशिया ओपन टूर्नामेंट (Malaysia Open Tournament) के क्वार्टर फाइनल (quarter finals) में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने प्री क्वार्टरफाइनल में थाईलैंड की फिट्टायापोर्न चाइवान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की।


उन्होंने चाइवान को 19-21, 21-9, 21-14 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

कोर्ट 1 पर खेलते हुए, सिंधु ने मैच में थाईलैंड की चाईवान के खिलाफ कड़ी परीक्षा ली। सिंधु पहला गेम 19-21 से हार गईं। मैच के दूसरे गेम में सिंधु ने शानदार वापसी करते हुए 21-9 से जीत दर्ज की और अपने प्रतिद्वंद्वी पर पूरी तरह हावी रहीं।

मैच के तीसरे गेम में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने बढ़त बनाई और 21-14 से मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना दूसरी वरीयता प्राप्त ताई जु-यिंग से होगा।

बाद में, एचएस प्रणय ने विश्व के चौथे नंबर के चीनी ताइपे के खिलाड़ी चाउ तिएन-चेन को सीधे गेमों में 21-15, 21-17 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने अपने पद से दिया इस्तीफा

Fri Jul 1 , 2022
नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) (All India Football Federation (AIFF)) के महासचिव (general secretary) कुशल दास (Kushal Das) ने चिकित्सा कारणों (medical reasons) का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा (resignation) दे दिया है। दास 20 जून से छुट्टी पर थे। एआईएफएफ ने दास का इस्तीफा स्वीकार करते हुए एक आधिकारिक बयान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved