• img-fluid

    Indonesia Open: पीवी सिंधु ने संघर्ष के बाद बनाई सेमीफाइनल में जगह, अब इस दिग्गज से होगा मुकाबला

  • November 26, 2021

    डेस्क: टोक्यो ओलिंपिक-2020 (Tokyo Olympic-2020) में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की स्टार महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने इंडोनेशिया ओपन (Indonesia Open) सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता को हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचने में मुश्किल का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने एक गेम गंवाने के बाद वापसी की और दक्षिण कोरिया की सिम युजिन को हराकर इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

    मौजूदा विश्व चैम्पियन तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने युजिन को 14-21, 21-19, 21-14 से हराया.मौजूदा विश्व चैम्पियन तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने युजिन को 14-21, 21-19, 21-14 से हराया. सिंधु ने ये मैच एक घंटे छह मिनट में जीचा. अब उनका सामना थाईलैंड की इंतानोन रेचानोक से होगा जिन्होंने अन्य क्वार्टर फाइनल में जापान की असुका ताकाहाशी को 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-12 से मात दी.

    सिंधु के लिए युजिन के खिलाफ मैच आसान नहीं था. उसने एक समय 7-1 की बढत बना ली लेकिन जापानी खिलाड़ी ने लगातार छह अंक लेकर वापसी की और फिर ब्रेक तक 11-10 की बढ़त बना ली. उसने इस लय को कायम रखते हुए पहला गेम जीता. दूसरे गेम में भी शुरुआत आक्रामक रही लेकिन सिंधु ने अपने स्ट्रोक्स पर नियंत्रण रखकर उन्हें लंबी रेलियों में उलझाया. अपने अपार अनुभव का प्रयोग करते हुए सिंधु ने यह गेम जीत. निर्णायक गेम में सिंधु ने युजिन को मौका नहीं दिया.


    बाकी खिलाड़ियों का ऐसा है हाल
    भारत के बी साइ प्रणीत पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में ओलिंपिक चैम्पियन और पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से खेलेंगे. विश्व रैंकिंग में 16वें स्थान पर काबिज प्रणीत ने फ्रांस के 70वीं रैंकिंग वाले क्रिस्टो पोपोव को 21- 17, 14-21, 21- 19 से हराया. पुरूष युगल में भारत की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का सामना मलेशिया के गोह जे फेइ और नूर इजुद्दीन से होगा.

    टोक्यो के बाद नहीं जीती खिताब
    सिंधु टोक्यो ओलिंपिक के बाद अभी तक एक भी खिताब नहीं जीती हैं. वह हालांकि लगातार सेमीफाइनल खेल रही हैं लेकिन इससे आगे जाना उनके लिए मुश्किल होता जा रहा है. इससे पहले उन्होंने इंडोनेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. उससे पहले फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी जहां जापान की सायाका ताकाहाशी से हार गई थीं. वहीं डेनमार्क ओपन में सिंधु ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था. अंतिम-8 के मुकाबले में उन्हें कोरिया एन सेयंग से मात खानी पड़ी थी. उम्मीद है कि सिंधु इंडोनेशिया ओपन का खिताब अपने नाम कर करेंगी.

    Share:

    बोरिस जॉनसन ने इमैनुएल मैक्रों को भेजी चिट्ठी, फ्रांस ने रद्द कर दी ब्रिटेन के साथ होने वाली जरूरी बैठक

    Fri Nov 26 , 2021
    डेस्क: फ्रांस ने ब्रिटेन की मांगों के विरोध में गृह मंत्री प्रीति पटेल (Priti Patel) और उनके फ्रांसीसी समकक्ष के बीच प्रवासी संकट पर होने वाली एक महत्वपूर्ण बैठक रद्द कर दी है. फ्रांस के गृह मंत्री गेराल्ड डारमैनिन ने पटेल के साथ रविवार की अपनी बैठक को रद्द कर दिया, उनके मंत्रालय ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved