नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन ऐस पीवी सिंधु (Indian badminton ace PV Sindhu) ने शनिवार को BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स (BWF World Tour Finals) के सेमीफाइनल में जापान (Japan) की अकाने यामागुची (Akane Yamaguchi) को कड़ी टक्कर देकर जीत अपने नाम करते हुए बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के शिखर मुकाबले में प्रवेश किया। मौजूदा विश्व चैंपियन और दो बार ओलंपिक पदक विजेता ने रोमांचक मुकाबले में यामागुची को 21-15, 15-21, 21-19 से हराया। यह सत्र के अंत में होने वाले टूर्नामेंट में सिंधु की तीसरी अंतिम उपस्थिति होगी। सिंधु ने 2018 में यह खिताब जीता था और यह उपलब्धि हासिल करने वाली एकमात्र भारतीय बनी थी।
दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी ने दुनिया के तीसरे नंबर के जापानी खिलाड़ी के खिलाफ कुल मिलाकर सिर-से-सिर जीत-हार के रिकॉर्ड के साथ मैच में प्रवेश किया था। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में कांस्य पदक जीतने के बाद सिंधु अच्छे फॉर्म में हैं। वह बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स (BWF World Tour Finals) में आने से पहले अपने पिछले तीन इवेंट- फ्रेंच ओपन, इंडोनेशिया मास्टर्स और इंडोनेशिया ओपन (French Open, Indonesia Masters, Indonesia Open) में सेमीफाइनल में पहुंची थी। इसी के साथ वह मार्च में स्विस ओपन में उपविजेता भी रही थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved