टोक्यो । भारत (India) की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी (Badminton player) पीवी सिंधु (PV Sindhu) भले ही गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई, लेकिन ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीतने में सफल हो गई हैं । सिंधु ने दोनों सेटों में चीन की शटलर हे बिंगजिआओ (He Bing Jiao) को 21-13 और दूसरा सेट 21-15 से जीतकर इतिहास रच दिया (Created history) है ।
दूसरे गेम में भी पीवी सिंधु ने बढ़त बनाने का काम किया है । इस मैच में सिंधु पुरानी गलतियों को नही दोहराया । एक समय सिंधु चीन की खिलाड़ी से 7-5 से आगे चल रही थी, लेकिन बिंगजिआओ ने गेम में वापसी की और सिंधु के बढ़त को कम करने की कोशिश करती दिंखीं । दूसरे गेम के हाफ में सिंधु 11-8 से आगे चल रही थी । हाफ गेम के बाद चीन की शटलर ने वापसी करते हुए स्कोर को 11-11 पर लाकर खड़ा कर दिया, लेकिन इसके बाद सिंधु ने जबरदस्त वापसी की और अपने शानदार तेज स्मैश से विरोधी शटलर को खूब परेशान करने में सफल रही । कुछ ही समय में सिंधु ने फिर से बढ़त बना ली । दूसरा सेट पीवी सिंधु ने 21-15 जीतकर इतिहास रचा ।
बता दें कि सेमीफाइनल में पीवी सिंधु को विश्व की नंबर वन शटलर चीनी ताइपे की ताई जू-यिंग से हार का सामना करना पड़ा था । आज सिंधु ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रही,वो भारत की इकलौती ऐसी महिला खिलाड़ी बन गईं, जिनके नाम ओलंपिक में दो व्यक्तिगत मेडल जीतने का कमाल दर्ज हो ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved