• img-fluid

    Builder की आंख में मिर्च पावडर डालकर चाकू अड़ाकर लूटा

  • July 18, 2021

    • खमरिया क्षेत्रातंर्गत अमझर घाटी पर वारदात

    जबलपुर। शहर व आसपास के इलाकों में चोरी व लूट की वारदातें दिनों दिन बढ़ती जा रहीं है। बीती देरशाम खमरिया क्षेत्रातंर्गत अमझर घाटी पर बंदरों को चना व केले खिलाने रूक एक बिल्डर को दो अज्ञात बाईक सवार बदमाशों ने लूट लिया। आरोपियों ने कुंडम रोड का पता पूछते हुए बिल्डर की आंख में मिर्च पावडर डाल दिया, इसके बाद चाकू अड़ाकर उसकी डेढ़ तोला वजनी सोने की चेन लूटकर फरार हो गये। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है।
    पुलिस ने बताया कि विजय नगर कंचन विहार निवासी 33 वर्षीय अमित कुमार रावत बिल्डर का काम करते है। बीती शाम वह काम से अपनी कार लेकर पिपरिया कुंडम की ओर जा रहे थे। जैसे वह अमझर घाटी के सिद्धबाबा पहाड़ी पर पहुंचे और बंदरों को चना व केले खिलाने लगे, उसी समय बिना नंबर की एक बाईक से दो अज्ञात लड़के आये और उससे कुंडम का रास्ता पूछा, उसने रास्ता बताया, इसी दौरान बाईक में पीछे बैठे युवक ने उसकी आंख में मिर्च पावडर डाल दिया और चाकू अड़ाकर उसके गले में पहनी हुइ सोने की डेढ़ तोला वजनी चेन खींचने लगा, जिस पर उसने एक लड़के को लात मारी तो वह झपट्टे से चेन ले भागा, जिसका लॉकेट वहीं टूटकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है।

    Share:

    नाबालिगा को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाला गिरफ्तार

    Sun Jul 18 , 2021
    माढ़ोताल पुलिस ने तिलवारा क्षेत्र से आरोपी को दबोचा जबलपुर। स्कूल मार्कशीट लेने गई एक 17 वर्षीय नाबालिगा को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को माढ़ोताल पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी को उसके तिलवारा के शाहनाला स्थित घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिगा को सुरक्षित उसके परिजनों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved