नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध(Russia-Ukraine War) के बीच दूसरे देशों द्वारा लगाई जा रही पाबंदियां सबसे बड़ा मुद्दा है. अमेरिका (America) से लेकर ब्रिटेन (Britain) तक, कई देशों ने रूस के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. अब उस एक्शन पर रूस (Russia) का पलटवार देखने को मिल गया है. रूस (Russia) की तरफ से राष्ट्रपति जो बाइडेन(President Joe Biden), हिलेरी क्लिंटन समेत कई अमेरिकी अधिकारियों के खिलाफ कई पाबंदियां लगा दी गई हैं. अब ये किस तरह की पाबंदियां रहने वाली हैं, इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
बता दें कि जब से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) की तरफ से यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ा गया है, अमेरिका से लेकर यूरोपीय संघ के देशों तक, सभी ने रूसी अर्थव्यवस्था को जबरदस्त झटका दिया है. कई तरह की पाबंदियां लगा गईं. फिर चाहे एयरस्पेस बंद करना हो या फिर रूस से आ रहे तेल के आयात को रोकना हो. इस कार्रवाई की वजह से रूसी अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुंची है और उसे भारी नुकसान का अनुमान है. खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी कह चुके हैं कि पुतिन की वजह से रूस की अर्थव्यवस्था बुरी तरह बर्बाद हो गई है और वे खुद आइसोलेट हो चुके हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved