मॉस्को । रूसी राष्ट्रपति पुतिन के आलोचक और विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी को पुलिस ने मॉस्को एयरपोर्ट पर उतरते ही हिरासत में ले लिया। पिछली गर्मियों में जहर दिए जाने के बाद से वह जर्मनी में अपना इलाज करा रहे थे और रविवार को ही स्वदेश पहुंचे थे। इस कदम से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को एक बार फिर पश्चिमी देशों की आलोचना झेलनी पड़ रही है। अमेरिका और फ्रांस समेत कई देशों ने रूसी सरकार की कड़ी आलोचना की है और जल्द नवेलनी को रिहा करने की मांग की है।
NEW: Russian opposition leader Alexei Navalny kisses his wife goodbye before, according to the prison service, he was detained at a Moscow airport as he returned from Germany. https://t.co/dZ8c2SfI4i pic.twitter.com/2CKQjLdiRM
— ABC News (@ABC) January 17, 2021
प्लेन को किया गया डायवर्ट
बताया जा रहा है कि बर्लिन से आ रहे नवेलनी के प्लेन को आखिरी समय में मॉस्को में एक अन्य एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। माना जा रहा है कि प्रशासन के इस फैसले के पीछे पत्रकारों और नवेलनी के समर्थकों को मिलने से रोकना था।
दरअसल, पिछले हफ्ते नवेलनी ने कहा था कि वह घर लौटने की योजना बना चुके हैं। इसके बाद ही मॉस्को प्रिजन सर्विस ने कहा था कि उनके लौटने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कैद की उनकी निलंबित सजा की शर्तों के कथित उल्लंघन करने का यह मामला है।
हालांकि ‘क्रेमलिन’ के आलोचक एलेक्सी नवेलनी ने कहा था कि उन्हें जेल में डाले जाने के रूसी कारागार सेवा की कोशिश के बावजूद वह रविवार को रूस लौटेंगे। नवलनी को अगस्त में ‘नर्व एजेंट’ (जहर) दिया गया था, जिसके चलते वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गये थे और बेहतर इलाज के लिए उन्हें जर्मनी ले जाया गया था। उन्होंने इस घटना के लिए क्रेमलिन को जिम्मेदार ठहराया था।
नवेलनी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर आरेाप लगाया है कि वह उन्हें नये कानूनी प्रस्तावों द्वारा अब घर लौटने से रोक रहे हैं। क्रेमलिन ने विपक्ष के नेता को जहर देने में अपनी भूमिका होने की बात से बार-बार इनकार किया है। दिसंबर के अंत में संघीय कारागार सेवा ने यह मांग की थी कि नवेलनी गबन और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में 2014 में दोषी ठहराए जाने को लेकर एक निलंबित सजा के मामले में उसके कार्यालय में रिपोर्ट करें। साथ ही, चेतावनी दी थी कि उपस्थित होने में नाकाम रहने पर उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा। नवेलनी ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित करार दते हुए खारिज कर दिया था।
नवेलनी ने कहा है कि उनकी यह निलंबित सजा 30 दिसंबर को समाप्त हो गई। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि यूरोपीय मानवाधिकार अदालत ने अपने फैसले में था कि उनकी 2014 की दोषसिद्धि गैरकानूनी थी। नवेलनी 20 अगस्त को साइबेरिया से मास्को जाने के दौरान एक विमान में गंभीर रूप से बीमार पड़ गये थे और कोमा में चले गये थे। उन्हें दो दिनों बाद साइबेरिया से बर्लिन के एक अस्पताल ले जाया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved