• img-fluid

    यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से सीधी बात करें पुतिन, PM मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से किया आग्रह

  • March 07, 2022


    नई दिल्ली। यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से 50 मिनट बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से कहा कि वह यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से सीधी बातचीत करें। पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से यूक्रेन में उभरती स्थिति पर चर्चा की। राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन और रूसी दल के बीच वार्ता की स्थिति के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी। पुतिन और मोदी के बीच बातचीत ऐसे समय में हुई है जब रूस ने नागरिकों की निकासी के लिए सोमवार सुबह से संघर्ष-विराम के साथ कई क्षेत्रों में मानवीय गलियारों को खोलने की घोषणा की।

    पीएम मोदी ने सीजफायर की सराहना की
    इससे पहले पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी बातचीत की थी। पीएम ने राष्ट्रपति पुतिन से आग्रह किया कि वे अपनी टीमों के बीच चल रही बातचीत के अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ सीधी बातचीत करें। पीएम मोदी ने सूमी सहित यूक्रेन के कुछ हिस्सों में संघर्ष विराम और मानवीय गलियारा की घोषणा की सराहना की।


    सूमी में फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकालने पर जोर
    प्रधान मंत्री मोदी ने सूमी से भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने के महत्व पर जोर दिया। राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी सुरक्षित निकासी में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उत्तर, दक्षिण और मध्य यूक्रेन के शहरों में रूस की लगातार जारी गोलाबारी के बीच हजारों यूक्रेनी व अन्य देशों के नागरिक वहां से सुरक्षित निकलने की कोशिश में जुटे हैं। भारत भी छात्रों समेत अपने नागरिकों को निकालने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।

    पुतिन-मोदी के बीच तीसरी वार्ता
    रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध आरंभ होने के बाद मोदी और पुतिन के बीच यह तीसरी वार्ता थी। भारत, रूस और यूक्रेन के शीर्ष नेताओं से युद्ध को तत्काल समाप्त करने तथा वार्ता और कूटनीति के जरिए मतभेदों को दूर करने की अपील करता आ रहा है। इससे पहले पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी बातचीत की थी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘रूस के हमलों’ का मुकाबला करने के बारे में जानकारी दी है।

    Share:

    बजरंग दल कार्यकर्ता हत्याकांड : कर्नाटक पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया

    Mon Mar 7 , 2022
    बेंगलुरु । कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने बजरंग दल कार्यकर्ता हत्याकांड (Bajrang Dal worker Murder Case) के 10 आरोपियों के खिलाफ (Against 10 Accused) सख्त गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) लागू किया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। स्थानीय पुलिस द्वारा अपनी जांच पूरी करने के बाद सरकार मामले को राष्ट्रीय जांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved