• img-fluid

    पुतिन को खून के रिश्तों से है जान का खतरा, जानिए क्या चेतावनी हुई जारी

  • March 26, 2022

    मास्को: यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ युद्ध छेड़ने की वजह से रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. इस वजह से पुतिन अब बहुत से लोगों के निशाने पर हैं. एक एक्सपर्ट का मानना है कि पुतिन की बेटियां उनकी ‘हत्या’ कर सकती हैं. रूस ने यूक्रेन पर जब से हमला किया है, तब से इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि क्रेमलिन के टॉप अधिकारी पुतिन को पद से हटाने की कोशिश कर रहे हैं. माना जा रहा है कि अगर पुतिन की सत्ता गई, तो उनकी जगह पूर्व केजीबी एजेंट अलेक्जेंडर बोर्तनिकोव (Alexander Bortnikov) को रूस का राष्ट्रपति बनाया जा सकता है.

    डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई एक्सपर्ट डॉ लियोनिद पेत्रोव (Dr Leonid Petrov) ने अनुमान लगाया है कि अगर कोई व्लादिमीर पुतिन की हत्या करेगा, तो वह कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जो उनका बहुत ही करीबी होगा. news.au से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि अगर कोई हत्या का प्रयास करता है, तो वह एक महिला द्वारा होगा. हो सकता है कि ऐसा उनके परिवार के किसी सदस्य के द्वारा किया जाए. हत्या करने वाला व्यक्ति उनकी बेटी, उनकी पूर्व पत्नी या कोई ऐसा व्यक्ति हो सकता है, जो उन्हें बहुत ही अच्छे तरह से जानात हो और उनके काफी करीब हो.’ उन्होंने कहा, ‘ऐसे में उनकी हत्या की संभावना बढ़ती जा रही है.’


    पुतिन की ‘हत्या’ कौन लोग कर सकते हैं?
    ऐसे में डॉ पेत्रोव की थ्योरी के मुताबिक कौन लोग हैं, जो पुतिन की हत्या कर सकते हैं? हालांकि, पुतिन अपनी निजी जीवन को काफी गुप्त रखते हैं. लेकिन सबको इस बात की जानकारी है कि उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी ल्यूडमिला पुतिना (Lyudmila Putina) को शादी के 30 साल बाद 2013 में तलाक दे दिया था. इन दोनों की दो बेटियां हैं, ये 36 वर्षीय मारिया फासेन (Maria Faassen) और उनकी बहन 35 वर्षीय कतेरीना तिखोनोवा (Katerina Tikhonova) हैं. इस बात की भी अफवाह है कि पुतिन 18 वर्षीय लुइजा रोजोवा नाम की एक लड़की के भी पिता हैं. हालांकि, पुतिन ने कभी भी इन बातों को स्वीकार नहीं किया है.

    भले ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या करने के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट लंबी है, लेकिन ऐसा करना किसी पहाड़ चढ़ने से कम नहीं होने वाला है. अगर कोई ऐसा करने के बारे में सोचता भी है, तो उसे पुतिन के करीब आने से पहले बहुत अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. अपनी सुरक्षा को लेकर हमेशा अलर्ट रहने वाले पुतिन 24/7 ट्रेन्ड बॉडी गार्ड्स से घिरे हुए रहते हैं. इसके अलावा, उनकी सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों का एक मजबूत घेरा भी मौजूद रहता है. ऐसे में अगर किसी को पुतिन के पास पहुंचना है, तो उसे बहुत मेहनत करनी पड़ेगी.

    Share:

    ममता V/s कर्मचारी : ट्रेड यूनियन की हड़ताल पर ममता का आया बड़ा फरमान, जानिए क्या है मामला

    Sat Mar 26 , 2022
    कोलकाता: केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के दिन पश्चिम बंगाल सरकार के कर्मचारियों को हर हाल में दफ्तर आने का निर्देश दिया गया है. विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने आगामी 28 और 29 मार्च यानी सोमवार और मंगलवार को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. ट्रेड यूनियनों के मुताबिक केंद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved