नई दिल्ली: दो साल से ज्यादा समय से रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia–Ukraine War) जारी है. रूस वैसे तो कहने को सुपरपावर (Superpower) है, लेकिन यूक्रेन रूस को कड़ी टक्कर दे रहा है. यूक्रेन ने रूस पर अब तक का सबसे बड़ा अटैक कर दिया है. यूक्रेन ने रविवार को मास्को (Moscow) पर कम से कम 34 ड्रोन (Dron) से हमला किया, जो 2022 में युद्ध की शुरुआत के बाद से रूसी राजधानी पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला है. इस हमले के कारण शहर के तीन प्रमुख एयरपोर्ट (Airport) पर उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा और कम से कम पांच लोग घायल हो गए.
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी एयर फोर्स ने रविवार को पश्चिमी रूस के अन्य क्षेत्रों में 50 अन्य ड्रोन को नष्ट कर दिया. मंत्रालय ने कहा, “रूसी संघ के क्षेत्र पर हवाई जहाज-प्रकार के ड्रोन का उपयोग करके आतंकवादी हमला करने के कीव शासन के प्रयास को विफल कर दिया गया.”
रूस की संघीय हवाई परिवहन एजेंसी ने कहा कि डोमोडेडोवो, शेरेमेत्येवो और ज़ुकोवस्की के हवाई अड्डों ने कम से कम 36 उड़ानों को डायवर्ट किया, लेकिन फिर परिचालन फिर से शुरू कर दिया. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मॉस्को क्षेत्र में पांच लोग घायल हुए. मॉस्को और उसके आस-पास का क्षेत्र, जिसकी आबादी कम से कम 21 मिलियन है, इस्तांबुल के साथ यूरोप के सबसे बड़े महानगरीय क्षेत्रों में से एक है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved