नई दिल्ली । रूस ने जंग का ऐलान किया और रूस की सेना ने यूक्रेन (Ukraine by Russia’s army) पर तीन तरफ से हमला कर कर दिया है। रूस ने बेलारूस, क्रीमिया और पूर्वी हिस्से के रास्ते से राजधानी कीव समेत कई शहरों में मिसाइल दांगी जिसमें यूक्रेन के कई ठिकाने धुंआ धुंआ हो गए हैं। जिसके जवाब में नोटो देशों ने रूस के राष्ट्रपति जमकर हमला बोला और कहा कि इसका जबाव उसी अंदाज में दिया जाएगा। जिसके तुरंत बाद रूस के राष्ट्रपति (Russian President) ब्लादिमीर पुतिन (Bladimir Putin) ने उसी भाषा में दिया। उन्होंने कहा हमारी बीच में जो भी आएगा उसका अंदाजा लगाया नहीं जा सकता है जबाब ऐसा होगा कि दुनिया में कभी देखा नहीं होगा।
बता दें कि रूस के राष्ट्रपति (Russian President) ब्लादिमीर पुतिन (Bladimir Putin) ने गुरुवार को यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ युद्ध की घोषणा करते हुये (Declaring War) पश्चिमी देशों (Western Countries) को चेतावनी दी है (Warns) कि अगर कोई बाहरी दखल देने की सोचेगा (External Interference) तो उसे इतने गंभीर परिणाम भुगतने होंगे (Will have Serious Consequences), जो उसने इतिहास में नहीं झेला होगा।
पुतिन के आक्रामक तेवर को देखते हुये संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने उनसे अपनी तोपों को रोकने का आग्रह किया था। गुटरेस ने कहा कि अगर सच में सैन्य अभियान की तैयारी हो रही है तो राष्ट्रपति पुतिन आप अपनी सेना को यूक्रेन पर हमला करने से रोकें। शांति को एक मौका दें। पहले ही बहुत लोग मारे जा चुके हैं।
पुतिन ने लेकिन संरा महासचिव के आग्रह को अनसुना करते हुये टीवी पर कहा कि वह यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान की अनुमति दे रहे हैं और यह अभियान यूक्रेन पर कब्जे के लिये नहीं है।पुतिन ने साथ ही यूक्रेन की सेना से कहा कि वे अपने हथियार छोड़ दें और घर लौट जायें। पुतिन का कहना है कि यूक्रेन की ओर से मिल रहे खतरे के लगातार संकेत के बीच रूस अस्तित्व में नहीं रह सकता है। रूस और यूक्रेन की सेना के बीच झड़प को टाला नहीं जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved